- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव एवं विनोद तिवारी ने फीता काटकर किया कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में आज शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने मिशन 2023 के लिये रणनीति बनायी गई। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय का गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव एवं प्रदेश महामंत्री विनोद तिवारी ने फीताकाटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ को अपना गढ़ समझने वाले भाजपा ने विकास के नाम पर इस क्षेत्र के जनता को पूरी तरह से छला है जिसे सभी अच्छी तरीके से समझ चुके है विकास के मीठे मीठे सब्ज बाग दिखाकर 15 वर्षो तक राज करने वाले भाजपा की सच्चाई भी जनता जान चुकी है अब कांग्रेस के भूपेश सरकार की बारी है, महज 2 वर्ष के अल्प काल मे ही बिन्द्रानवागढ़ में विकास के नए आयाम लिखे व गढ़े जा रहे हैं, इन्ही विकास कार्यो के बूते ही अगला चुनाव हम जीतेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मिशन 2023 के लिए कमर कसने की अपील कार्यकर्ताओं से किया है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश महामंत्री विनोद तिवारी ने कहा कि विपक्षी ठीक चुनाव के वक्त प्रत्याशी को लेकर इस विधानसभा में गुट बाजी करवा देते हैं, आने वाले समय मे इसकी पुनरावृत्ति नही होने देंगें जिसके लिये सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीताने कार्य करेंगें। तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर कहा कि आने वाले समय से इस सीट पर प्रत्याशी नही एक एक कार्यरकर्ता चुनाव मैदान में होंगे इसी भाव से संगठन के लिए निरन्तर काम करना होगा प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के अमूल्य धरोहर होते है,जिनकी भावनाओ का ख्याल रखना पदाधिकारीयो की जिम्मेदारी होगा। आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि कार्यालय खुलने से विचारों का आदान प्रदान एक ही स्थल पर हो सकेगा शिकवा शिकायत सुन कर उसे निराकरण भी किया जा सकेगा ताकि संगठन में आपसी मनमुटाव के लिए कोई स्थान नही होगा। इस दौरान सभा को किसान कांग्रेस पदाधिकारी नीरज ठाकुर, देवभोग अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, अमलीपदर अध्यक्ष ललीता यादव ने भी सम्बोधित कर एक जुटता से काम करने की अपील किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण सोनवानी, खेदु नेगी, जनमेजय नेताम, टीकम कपिल, वाली मोहम्मद धन्नाडी, आरिफ मेमन, सरपंच हरचंद ध्रुव, दामोदर सोरी, लोकेश्वरी नागेश, धनेश मरकाम, युवा कांग्रेस के अमृत पटेल, अजय बाजपाई, भविष्य प्रधान, वीरेंद्र ठाकुर, नेयाल नेताम, शाहिद मेमन, प्रेम नेताम, पंकज माझी, शिवा जी राव, प्रियका कपिल, सरपंच दुलेश्वरी नागेश, जिलेंद्र नेगी, सहदेव सांडे, खेलन दिवान, हेमन्त नेताम, रामस्वरूप मरकाम, खेलन नागेश, बनसिंग सोरी, लोकसाय सांडे, बलदेव ठाकुर, तिलक मरकाम, गणेश मरकाम, भुनेश्वर नेगी, जनमेजय मरकाम, पुनीत नेताम, हबीब मेमन, आरिफ मेमन, वली मोहम्मद धन्नाड़ी, धनेश्वर नागेश, देवकी देववंशी, पार्वती बघेल, हतिषचंद्र देववंशी, अमरसिंग नागेश समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।