पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 06 किमी दूर ग्राम पंचायत बोईरगांव के आश्रित ग्राम ठेमली, पथर्री, कन्हारपारा में विगत एक सप्ताह से विद्युत सेवा ठप्प होने से आश्रित ग्राम के रहवासियों को बेहद परेशानियो ंका सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह पूर्व ठेमली के झोरा तालाब के पास एक पेड़ बिजली के तारो में गिर गया था जिसके बाद से 6 विद्युत पोल धरासायी होकर गिर गये थे जिसे बिजली विभाग द्वारा अबतक सुधारा नही गया है विद्युत सेवा पूरी तरह बंद है। यहां के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियो ंसे विद्युत पोल लगाकर तार खिंचते हुए बिजली बहाल करने मांग कर रहे है लेकिन बिजली विभाग द्वारा बिजली के खंबो सहित टूटे तारो का सुधार नही किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से ग्राम ठेमली, पथर्री, कन्हारपारा के ग्रामीण बिजली के अभाव में अंधियारे मे रात गुजारने को मजबूर है और पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो रहा है यहां के ग्रामीणों ने टूटे खंबो के स्थान पर नये खंबे लगाने की मांग कर रहे है।
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री व्ही. के. तिवारी ने बताया कि बिजली के तारो पर पेड़ गिर जाने के कारण 6 बिजली के खंबे टूट गये है जिसे तत्काल सुधारा जायेगा।
ठेमली, पथर्री, कन्हारपारा में बीते एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप्प, विद्युत बहाल करने ग्रामीणो ने किया मांग
