जानिसार अख्तर/ लखनपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहान पर कृषि कानून वापस लेने तथा किसानों के समर्थन में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बैठक कर एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई बैठक जिसमें पदाधिकारियों के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून वापस लेने तथा किसानों के समर्थन में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया। जिसे लेकर 5 फरवरी को किसानों के समर्थन में तथा कृषि कानून वापस लेने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव युवा कांग्रेसी ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीएम के नाम तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल को ज्ञापन सौंप चक्का जाम किया जाएगा इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सराफत अलि , शैलेन्द्र गुप्ता , रमेश जयसवाल ,पप्पु रवान ,गप्पु खान, मुकेश सिंह, अमित बारी , मकसुद हुसैन, प्रकाश ठाकुर , रमजान खान उपस्थित रहे ।
लखनपुर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शनिवार को कृषि कानून के विरोध तथा किसानो के समर्थन कल करेंगे चक्का जाम
