प्रांतीय वॉच

स्व. जोगी के निधन के बाद पार्टी कमजोर नहीं हुई, बल्कि उनके सपनों को पूरा करनें काम कर रहेः अमित जोगी

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : ग्राम भोथली में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह में भागवत कथा श्रवण करनें पहुंचें जनता कांग्रेस छग (जे) के प्रदेष अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेष कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के साथ पत्रकारों से चर्चा करतें हुए पार्टी की रणनीति व पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन के बाद चल रहे घमासान पर बात की। प्रदेष अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि स्व. अजीत जोगी के निधन के बाद यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि पार्टी अब बिखर चुकी है। लेकिन पार्टी पूरी तरह से मजबूती के साथ काम कर रही है। जब तक गरीबों का हाथ पार्टी पर है, वह पार्टी कभी अनाथ नहीं हो सकती। स्व. जोगी के सपनें को साकार करनें के लिए हमारी का प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है। जोगी कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा बगावत करके खुलकर कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कर रहे है के सवाल पर अमित ने कहा कि मैं उन विधायकों का सम्मान करता हूं। पिता के निधन के बाद अचानक उनके हृदय में परिवर्तन कैसे आ गया यह तो वहीं जानें। लेकिन पार्टी ने जो उन्हें सम्मान व सबकुछ दिया उसी पार्टी के साथ ही दगा कर रहे है। पत्रकारों से चर्चा करतें हुए किसानों के मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। जोगी कांग्रेस ने किसानों की हित को ध्यान में रखा और समय-समय पर ध्यान आकर्शण कराया है। धान का नियमित उठाव हो। प्रदेष में 1.20 हजार मीट्रिक टन धान की पैदावार हुई और राज्य सरकार ने कहा था कि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। लेकिन केवल 90 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। जो कि सरकार की सबसें बड़ी विफलता है। साथ ही एक महीनें देरी से धान खरीदी प्रारंभ होनें से मजबूरी में किसानों को कोचियों के पास धान बेचना पड़ा है। क्योंकि किसान कर्ज में डूबे हुए थे और खरीदी देर से प्रारंभ होनें से बिचौलियों को बेचना पड़ा।
आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत- प्रदेष अध्यक्ष अमित जोगी के डोंगरगढ़ आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जनता कांग्रेस छग कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में जोगी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। पटाखें फोड़कर बाइक रैली भी निकाली गई। अमित जोगी ने कोरोनाकाल में निरंतर कार्य करनें वालें पत्रकारों को सम्मानित भी किया। मंदिर रोड से ग्राम भोथली तक भव्य बाइक रैली निकालतें हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं का काफिला निकला। इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष विश्णु लोधी, अमर गोस्वामी, राहुल कन्नौजे, टिंकू देवांगन, विजेंद्र यादव, विनोद पुर्राम, टेमन बोरकर, कुलेष्वर साहू, लोकेष, राम गोस्वामी, फुलसिंह परिहार, राजेंद्र वर्मा, षुभम अग्रवाल, बिट्टू अग्रवाल व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *