प्रांतीय वॉच

राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक सम्पन्न

  • प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
  • वन मंत्री, विधायक, समिति के सदस्यों और नागरिकों की उपस्थिति में चर्चा
  • राजिम माघी पुन्नी मेला में इस बार शासकीय आयोजन नहीं
  • श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था पूर्ववत रहेगी
किरीत ठक्कर/ गरियाबंद : राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक आज जिले के प्रभारी मंत्री एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजिम नगर पंचायत के सभा में संपन्न हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य शासन के वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू ,रायपुर सम्भाग के कमिश्नर ए.टोप्पो की विशेष उपस्थिति में हुई । इस बैठक में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे और ना ही आयोजन शासकीय होंगे लेकिन श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगी । बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। मंत्री साहू ने कहां की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान 3  स्नान पर्व  27 फरवरी, 6 मार्च और 11 मार्च को होगा। यह स्वस्फूर्त आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सड़क, शौचालय ,बिजली, पानी ,स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत राजिम व नयापारा को सफाई की जिम्मेदारी दी गई है । इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को इस संबंध में आवश्यक चर्चा कर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते कोई भी स्टेज कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे लेकिन आम जनता और श्रद्धालुओं की आस्था का भी सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *