पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किमी दूर ग्राम धवलपुर डीह मंे 01 फरवरी से 9 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है इस दौरान कथावाचक आचार्य पंडित बिरेन्द्र चतुर्वेदी महाराज के द्वारा भागवत कथा वाचन को सुनने धवलपुर सहित आसपास के अंचलो के लोग बड़ी संख्या मे उमड़ रहे है। भागवत कथा के दौरान आचार्य आचार्य पंडित बिरेन्द्र जी महाराज द्वारा सुन्दर ढंग से सतसंग महिमा, राजा परिक्षित जन्म, सृष्टि की रचना, दक्ष चरित्र ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र सागर मंथन, राम कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई एवं आज श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार का भव्य झांकी निकाली गई। आचार्य चतुर्वेदी जी ने कहा कि प्रभु द्वारा प्रदत्त इस मानव जीवन को परोपकार के कार्यो मे लगाना चाहिए जहां सत्य, दान, व्रत, तप, परमात्मा तथा धर्म रहते है वहां लक्ष्मी वास करती है। परायणकर्ता जितेन्द्र प्रसाद मिश्रा महाराज द्वारा प्रातः व शाम संगीतमय ढंग से पाठ किया जा रहा है। इस दौरान भागवत कथा को सफल बनाने आयोजक समिति के अध्यक्ष नथन यादव, उपाध्यक्ष श्यामातक साहू, रामलाल निषाद, हेमलाल यादव, केदारसिंह दाउ, कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, किशोर यादव, संरक्षक केदार दाऊ, मनीराम यादव, कंद्रर्प प्रधान, सरपंच नारद ध्रुव, गणेशु निषाद, मिठू महिलाग, सचिव कुलेश्वर सिन्हा, गैदलाल यादव, ब्रीज चक्रधारी, संतोष कश्यप, यशवंत कुमार यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरूष श्रध्दालु क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
धवलपुर भागवत कथा मे उमड़ रही भक्तो की भीड़, आज पांचवे दिन निकाली गई भव्य झांकी
