प्रांतीय वॉच

कांग्रेस ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को नगर के गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। उपस्थित कांग्रेसियों ने उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरूदयाल यादव ने कहा कि महात्मा गांधी दुनिया के ऐसे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने सत्य व अहिंसा को हथियार बनाकर भारत को आजाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई। गांधी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और चरित्र निर्माण का संदेश दिया। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर ही हमारे देश को आजादी दिलाई तथा वह हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहे। महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यादव ने कहा कि आज देश में लंबे समय से चल रहे अहिंसक आंदोलन को हिंसा के सहारे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। देश का किसान पिछले कई महीनों से सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ गांधीवादी तरीके से रोष जाहिर कर रहा है, लेकिन सरकार और उसके समर्थक इस आंदोलन को हिंसा का सहारा देकर बदनाम व खत्म करने की कोशिश कर रहे है। पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर बापू को नमन किया और कहा कि पूरा राष्ट्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसावादी विचारधारा को नमन कर रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच और उनके विचार हमारे लिए हमेशा से प्रेरणादायक रहे है। उन्होंने अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजादी दिलाई है। इस अवसर पर गुरूदयाल यादव ब्लाॅक अध्यक्ष लवन, प्रताप डहरिया, अभिषेक पाण्डेय, मृत्युजंय पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, कांति मनहरे महिला ब्लाॅक अध्यक्ष लवन, एल्डरमेन दयाशंकर कुर्रे, सरपंच धनकुमार औधेलिया, राधेश्याम उर्फ कुल्लू रात्रे, विनोद अनंत, कमल प्रजापति, अजय बार्वे, सरोज कुर्रे, राजकुमारी बघेल, अंकित साहू, ओमप्रकाश प्रभुवा, लक्ष्मण निषाद, बनवारी बार्वे, प्रवीण टण्डन, कलीमुल्ला अंसारी, पंकज अनंत, देव यादव, विजय साहू सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *