देश दुनिया वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमावासियों को देंगे लगभग 230 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, मुख्यमंत्री 1 फरवरी को रहेंगे सुकमा प्रवास पर

Share this
  • लगभग 155 करोड़ रुपए के 62 विकास कार्यों का लोकार्पण और 75 करोड़ रुपए के 59 विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 01 फरवरी को अपने सुकमा प्रवास के दौरान सुकमावासियों को लगभग 130 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सुकमा में आयोजित आमसभा स्थल में मुख्यमंत्री श्री बघेल 154.5 करोड़ रुपए के 62 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 75 करोड़ रुपए के 59 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां तालनार-कोडरीपाल मार्ग के शबरी नदी पर 10.96 करोड लागत के उच्च स्तरीय पुल, 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन का उन्नयन कार्य, 16 करोड़ रूपये लागत के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, 6 करोड़ रुपये लागत के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, 5 करोड़ 52 लाख रूपये लागत के छिन्दगढ़, दोरनापाल और कोन्टा के तीन मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र, डेढ़ करोड़ लागत के मेडिकल ड्रग्स गोदाम, 1 करोड़ 99 लाख रूपये लागत के सर्व आदिवासी सामुदायिक भवन, 1 करोड़ रूपये लागत के केन्द्रीय पुस्तकालय, 9 करोड़ 72 लाख रूपये लागत के विभिन्न बालक एवं बालिका छात्रावास, वनबंधु आश्रम, कन्या हाई स्कूल भवन, किस्टाराम, बाडनपाल, पोगाभेज्जी, आरगट्टा, कांजीपानी, गंजेनार, गोंडेरास, 8 धुर नक्सल-प्रभावित स्थानों में 2 करोड़ 82 लाख रूपये लागत के उप-स्वास्थ्य केन्द्र, 8 करोड़ 67 लाख के विभिन्न स्थानों पर सड़क एवं 05 स्थानों पर पुल-पुलिया, जनपद पंचायत सुकमा क्षेत्रातंर्गत 16 स्थानों पर 1 करोड़ 3 लाख रूपये लागत के आंगनबाड़ी भवन, महिला स्वसहायता समूह हेतु 1 करोड़ 30 लाख रूपये लागत के 25 नग आजीविका कार्य हेतु शेड, पाकेला, चिपुरपाल, पुसपाल, रामाराम, केरलापाल, बुडदी व ढोंढरा में निर्मित 1 करोड़ 5 लाख रूपये लागत के ठोस तरल प्रबंधन हेतु शेड, 2 करोड़ 8 लाख रूपये लागत के 7 हाट बाजार शेड का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 4 करोड़ 65 लाख रूपये लागत के शासकीय महाविद्यालय भवन तोंगपाल, 4 करोड़ 75 लाख लागत के डोलेरास छिन्दगढ़ सुकमा में 100-100 सीटर बालक आश्रम भवन, 3 करोड़ 73 लाख रुपए के छिन्दगढ़, तोंगपाल, मारेंगा, नेतानार, लेदा आदि 25 स्थानों ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य, 102 करोड़ 39 लाख रुपए के लगभग 158 किलोमीटर के नए सड़क, रामपुरम, चिंगावरम, नीलावरम, झापरा आदि कुल 11 स्थलों पर 6 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत के ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य, 23 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों पर 4.5 करोड़ रूपये लागत से सौर-विद्युतीकरण संयंत्र की स्थापना कार्य का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां समाज कल्याण विभाग, पशुधन विकास विभाग एवं मतस्य विभाग, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 214 हितग्राहियों को 65 लाख 74 हजार 930 रूपये का चेक व 54 हितग्राहियों को सामग्री और उपकरण प्रदान किया। उन्होंने विरल आबादी के साथ ही दुर्गम वनमार्गों में सहजता से स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए 50 स्कूटी और दो एंबुलेंस भी प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री 1 फरवरी को रहेंगे सुकमा प्रवास पर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सोमवार एक फरवरी को सुकमा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे हवाई मार्ग से सुकमा के कुम्हाररास पहुंचेगे। वे यहां कुम्हाररास में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् वे विवेकानंद युवाशक्ति केन्द्र पहुंचकर केन्द्रीय ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री हाईस्कूल मैदान में आयोजित आमसभा स्थल में पहुंचकर विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण करेंगे। इसके पश्चात् वे दंतेवाड़ा मार्ग में निर्मित सर्व आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन का लोर्कापण और विश्राम भवन में विभिन्न समाज के प्रमुखों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को ही हवाई मार्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *