प्रांतीय वॉच

झेरिया यादव समाज रसौटा पार का वार्षिक सम्मेलन गातापार में सम्पन्न हुआ

Share this

कमलेश रजक/ मुंडा : बुधवार को छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज रसौटा पार का वार्षिक सम्मेलन ग्राम गातापार में जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता एवं समाज प्रमुखों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में समाज जनों ने समाज के विकास, एकता व मजबूती पर जोर दिया। इस अवसर पर समाज जनों ने ग्राम गातापार से मंदिर दर्शन करते हुए अछोली से दैहान तक मोटर बाइक रैली निकाली । कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रोत्साहन राशि देकर सम्माननित किया गया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने समाजजनों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं नशा से दूर रहने प्रेरित किया। उन्होंने मेहनकश यादव समाज को परंपरागत ब्यवसाय के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर आधुनिक नई नई तकनीकों को अपनाने एवं जीवन सँवारने की बात कही जिससे समाज निरंतर विकास की ओर अग्रसर होगा । वहीँ समाज प्रमुखों ने समाज को एक सूत्र में बाँधकर समाज व संगठन को मजबूती प्रदान कर समाज को आगे बढ़ाने संकल्प लिया तथा समाज के गतिविधियों ,विकास एवं उत्थान में बढ़ चढ़कर आगे आने आग्रह किया। सम्मेलन में रसौटा पार यादव समाज द्वारा सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव छ. ग. शासन सुश्री शकुंतला साहू के प्रतिनिधि के रूप में शामिल जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने यादव समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख एवं यादव समाज रंगमंच प्रांगण के पास कांक्रीटीकरण हेतु 1 लाख एवं सम्मेलन में शानदार प्रस्तुति देने वाले तीन नर्तक दल समूहों को पांच- पांच हजार देने की घोषणा किये। साथ ही श्रीमती ममता यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छ. ग.झेरिया यादव समाज के द्वारा महिला संगठन यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक लाख एवं महिला संगठन कोसमंदी के लिए 11000 रु दान देने की घोषणा की। इस अवसर पर जनिक राम यादव प्रदेश अध्यक्ष यादव समाज,सुकालूराम यदु प्रदेश संरक्षक, श्रीमती ममता यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,श्रीमती यादव सुरेंद्र यादव नारान्तक यादव मेघनाथ यादव आशा संतोष यादव संतोष यादव ओकिष यादव दुखीराम यादव खुशीराम यादव, गजपति यादव ,रमेश यादव बैजनाथ यादव, हीरालाल यादव, जितेंद्र यादव घसियाराम दिनेश यादव, श्याम रतन यादव जगदीश यादव एवं बड़ी संख्या में सामाजिक जन् उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *