प्रांतीय वॉच

सर्व सम्मति से राजकुमार साहू को तहसील साहू संघ का अध्यक्ष चुना गया

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : तहसील साहू संघ कसडोल में जिला निर्वाचन शाखा की मनमानी एवम तानाशाह पूर्वक रवैया एवम सामाजिक नियमावली को दरकिनार करते हुवे विभिन्न परिक्षेत्रो के 18 पदाधिकारियों को अज्ञातवास पर ले जाने वाले व्यक्ति को चुनाव लड़ने से वंचित करने के बजाय उसे जिलानिर्वाचन द्वारा चुनाव लड़ाया गया एवम 18 मतदाताओं को मतदान से वंचित करने के बजाय उन्हें मतदान हेतु मान्यता दिया गया। जो कि समाजिक नियमावली का खुल्लाम खुल्ला उलंघन है।
सामाजिक चुनाव में रुपयों/पैसों एवम पद का प्रलोभन देकर परिक्षेत्र वीरनारायण, थरगांव, टुण्ड्रा, सेल, सेमरिया की सभी अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष को लालच देकर अज्ञातवास पर ले गया इसी प्रकार अज्ञातवास में जाने वाले पदाधिकारी वास्तव में साहू समाज का नियम का पालन न कर सामाजिक निमयवाली के विरुद्ध काम किया वहीं जिला साहू संघ निर्वाचन शाखा प्रमुख पंचराम साहू, बुधराम साहू जिला महामंत्री, कोशाध्यक्ष मोरध्वज साहू एवम उनके साथ अन्य पदाधिकारीगण द्वारा नियम को ताक में रख कर सामाजिक नियम के विरुद्ध काम करने वाले व्यक्ति को चुनाव से वंचित करने के बजाय उन्हें चुनाव में भाग लेने हेतु प्रेरित किया व दबाव पूर्वक महेंद्र साहू को तहसील का अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया। वही इस गतिविधि का विरोध करते हुवे तहसील साहू संघ के आस पास के क्षेत्र व कसडोल नगर के अध्यक्ष गुनिराम साहू व पदाधिकारी एवम हसुवा क्षेत्र के परिक्षेत्र के अध्यक्ष  प्रेम लाल साहू एवं नरधा परिक्षेत्र के अध्यक्ष मोतीराम साहू एवम थरगाव परिक्षेत्र के स्वजाति बंधुओ ने जिला पदाधिकारी के इस रवैया को देखते हुवे श्री राजकुमार साहू जी को सर्वसम्मति से कसडोल तहसील साहू संघ का अध्यक्ष चुना गया एवम उपाध्यक्ष नीलकंठ साहू अमलीडीह एवम श्रीमति निर्मला साहू को उपाध्यक्ष चुना गया। वही थरगाव परिक्षेत्र के श्री रामाधार साहू एवम उनके उपाध्यक्ष को थरगाव परिक्षेत्र के स्वजाति बंधुओं ने पद से हटाकर नया पदाधिकारी चूनने का प्रस्ताव पारित किया गया। वर्तमान जिला निर्वाचन अधिकारी एवम पदाधिकारी द्वारा समाज मे फुट डालने का प्रयास किया जा रहा है एवम अनैतिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जो समाज के लिए गलत है। तहसील अध्यक्ष श्री बालाराम साहू, सुरेंद्र साहू पूर्व जिला महामंत्री, भोजराम साहू पूर्व नरधा परिक्षेत्र अध्यक्ष,
हसुवा में पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष रामगोपाल साहू, चंद्रिका साहू पूर्व पार्षद कसडोल, कृष्णा साहू पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष कसडोल, नंदकुमार कुमार साहू तहसील कार्यकारणी अध्यक्ष, साहेब लाल साहू पत्रकार, घनश्याम साहू, डी आर साहू गिधौरी, रामभरोस खैरा, सुरेश साहू नरधा, गोटिलाल साहू, शिवनारायण साहू, बाबूलाल साहू, गोपाल साहू
चंदन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, भरतलाल साहू, बी पी साहू, नरेंद्र साहू, नीलकंठ साहू, गजे साहू, कमल साहू, शान्ति साहू, सुजेलाल साहू सेल एवम सैकड़ो की संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *