जैजैपुर : चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज में केंद्रीय अध्यक्ष श्री राम रतन चन्द्रा जी द्वारा समाज के सभी प्रकोष्ठ के गठन किया गया एवं सभी पदाधिकारी का शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत लखाली में हुआ जिसमें सभी समाज के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे, जिसमें दिलहरण चंद्रा को चन्द्रा समाज का मीडिया प्रभारी बनाया गया। मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर बसंत चन्द्रा,अनिल चन्द्रा,उत्तम चन्द्रा,भागीरथी चन्द्रा, बिसाहू चन्द्रा,शंकर चन्द्रा एवम पुष्पेंद्र चन्द्रा के साथ अनेक चन्द्रा समाज के लोगों ने हर्ष व्याप्त किया।
चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज के मीडिया प्रभारी बने दिलहरण चन्द्रा
