प्रांतीय वॉच

बलरामपुर-भाजपा विधायक एवं राज्यसभा सांसद ने की प्रेसवार्ता, राज्य सरकार से मांगे केंद्र सरकार के दिए 9 हजार करोड़ रुपए के हिसाब

आफताब आलम/ बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की किसानों से वादा खिलाफी धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 22 जनवरी को जिला मुख्यालय स्तर पर होने वाले किसानों के विरोध प्रदर्शन के तारतम्य में 16 जनवरी बलरामपुर सर्किट हाउस में नारायण चंदेल भाजपा प्रदेश महामंत्री,सरगुजा संभाग प्रभारी व विधायक जां-चांपा एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता को संबोधित कर प्रेस वार्ता के दौरान विधायक नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के साथ छलावा और धोखा की है। छत्तीसगढ़ में 15 सालों में धान खरीदी को लेकर कभी कोई समस्या नहीं आई और हर वर्ष 15 नवंबर से धान खरीदी की जाती थी लेकिन सरकार ने किसानों को गुमराह करते हुए 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू कराई और अब बारदाना की समस्या को दिखाते हुए किसानों के सामने नई समस्या खड़ी कर दी। इतना ही नहीं गिरदिवाली के नाम पर भी बड़ा फेरबदल किया गया। जिससे किसान परेशान होकर धान बेच नहीं पा रहे है।इसी को लेकर किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर रही है। वही प्रेसवार्ता के दौरान नारायण चंदेल ने प्रेस के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्र सरकार के दिए हुए 9 हजार करोड़ रुपए का हिसाब मांग। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार जवाब दें कि जो केंद्र की सरकार ने 9 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार को दिए थे। उस पैसे को किस योजना में खर्च किए गए। इस प्रेस वार्ता में राज सभा सांसद रामविचार नेताम विधायक नारायण चंदेल के साथ पूर्व सरगुजा सांसद कमलभान सिंह बलरामपुर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा बलरामपुर जिला महासचिव ओम प्रकाश जयसवाल सहित जिले के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *