प्रांतीय वॉच

मुुंगेली जिले में कोविड वैक्सीनेशन का आगाज

Share this
  • कलेक्टर की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में प्रथम टीका स्वास्थ्य विभाग की डाटा एंट्री आपरेटर सुश्री आकांक्षा पात्रे को

सुनील नार्गव/ मुंगेली : जिले के सभी तीनों विकास खण्डोे में एक साथ प्रातः 11 बजे कोविड वैक्सीनेशन का आगाज हो गया है। कलेक्टर पी.एस एल्मा की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन के तहत प्रथम टीका स्वास्थ्य विभाग की डाटा एंट्री आपरेटर सुश्री आकांक्षा पात्रे को लगाई गयी। कलेक्टर ने सुश्री आकांक्षा पात्रे को लगाई गई प्रथम टीका का धैर्य पूर्वक अवलोकन किया। इसके पूर्व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टीकाकरण अभियान के संबंध में दी संबोधन को कलेक्टर सहित गणमान्य नागरिक राकेश पात्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महादेव तेदंवे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारी उत्कर्ष तिवारी, स्वतंत्र मित्रा, विनय चोपड़ा विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि सहित बडी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने धैर्य पूर्वक सुना। प्रधानमंत्री श्री मोदी विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से टीकाकरण अभियान के संबंध में संबोधित किया। कलेक्टर श्री एल्मा ने टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने के पहले वैक्सीन की रखरखाव, सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। टीकाकरण के संबंध में की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षा एवं निगरानी कक्ष के अलावा प्रवेश एवं निकास द्वार का अवलोकन किया। टीकाकरण के लिए चिन्हाकित प्रथम तीन हेल्थकेयर वर्कर सुश्री आकांक्षा पात्रे, अभिषेक जैन और अखिलेश कौशिल से बात चीत की। कलेक्टर की मौजूदगी में ही कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा टीका अभिषेक जैन और अखिलेश कौशिक को लगाई गई। कलेक्टर एल्मा सुश्री आकांक्षा पात्रे की तरह अभिषेक जैन और अखिलेश कौशिक को निगरानी कक्ष में आराम करने की बात कहीं। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री मोदी ने भारत में दुनिया के सबसे बडे टीका करण अभियान की शुरूआत की है। टीकाकरण अभियान की शुरूआत विडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया है। कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक जीत दिलाएगी। प्रथम चरण में मुंगेली जिले में कोविड-19 का टीकाकरण हेतु सभी तीनों विकास खण्डों से सौ-सौ हेल्थकेयर वर्करों का चिन्हाकन किया गया है। टीकाकरण के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव को केंद्र बनाया गया है। जहां चिन्हाकित हेल्थ केयर वर्करों को टीकाकरण लगाया जा रहा है। लेकिन हमें कोरोना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। हमे मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करते रहना है। इसके पूर्व जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री एल्मा और गणमान्य नागरिक श्री पात्रे ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया और टीकाकरण अभियान की शुरूआत के लिए लोगों को अपनी बधाई और शुभाकामनाएं दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *