कमलेश रजक/मुंडा : गत दिनों डमरू में 35 लाखों रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण (गौठान एवं उपस्वास्थ्य केंद्र) एवं मड़ई मेला कार्यक्रम में सुश्री शकुन्तला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव ने शिरकत की। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के पहुंचते ही ग्रामीणों एवं पंचायत पदाधिकारियो ने बाजे गाजे के साथ आत्मीयता से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री शकुन्तला साहू ने कहां कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ीयो कि सरकार है सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है।किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही गांव गांव में गौठान बनाया जा रहा है ।सरकार गो धन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रु किलो में पशुपालकों से गोबर खरीद रही है जिससे वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जायेगा। गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से अनिवार्य चिकित्सा का लाभ ग्रामीणों को मिलेगी। हमारी सरकार सभी पंजीकृत किसानों की धान खरीदी करेगी किसी के बहकावें और दिखावे में न आये।ग्रामीणों के मांग पर सामुदायिक भवन साहू पारा के लिए 10 लाख रुपये गली कांक्रीटीकरण के लिये 7 लाख 80 हज़ार लाख रु एवं पचरी निर्माण के लिए 3 लाख लाख रु की घोषणा की। साथ ही ग्राम डमरू में विकास की गति रुकेगी नही लगातार विकास एवं निर्माण कार्य जारी रहेगी बतायी।कांग्रेस के रीति नीति से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत के सरपंच ने कांग्रेस में प्रवेश की सभी मंचाशीन अतिथियों ने बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुरूदयाल यादव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल बार्वे संसदीय सचिव प्रतिनिधि सुनील साहू सरपंच त्रिवेणी मनोज बंजारे प्रताप डहरिया वीरेंद्र बहादुर कुर्रे मृतुन्जय वर्मा अमर मिश्रा डॉ टेकराम साहू,बनवारी बार्वे लाला राम वर्मा जीवन साहू रामलाल साहू राधेलाल साहू उपसरपंच गजेंद्र पैकरा गांधी साहू लाला साहू पुन्नालाल साहू मुरारी साहू ओमप्रकाश प्रभुवा श्यामू विश्वकर्मा बम्हनपुरी सरपंच हिन्छा राम पैकरा देव यादव धर्मेंद्र खूंटे सनत गंधर्व शिवरतन मिरी मंशा राम मिरी अंकित साहू बीरेंद्र साहू सिरियाडीह सरपंच देव यादव सरपंच नयापारा राजेन्द्र जायसवाल सरपंच सुढेला तोताराम साहू एवं आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे ।
सरकार किसानों की धान खरीदेगी किसी के बहकावे और दिखावे में ना आए – शकुंतला साहू
