संदीप दीक्षित/ बचेली : दिनांक 14.1.2021 को प्रार्थी लालू पोडियामी थाना बचेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14 जनवरी 2021 के सुबह 8:00 बजे घर से वह मोहल्ले के हरि टांडी के साथ हरी टांडी के बच्चे के लिए दवाई खरीदने मेन मार्केट बचेली गया था। मेन मार्केट में वह और हरी टांडी एक साथ शराब पिए वही पर किशोर निहाल नाम का युवक दारू पी रहा था तो निहाल उन्हें देखकर हरी तांडी से बोला कि तुम इस चोर के साथ क्यों घूम रहे हो कह कर किशोर निहाल लालू पोडीयामी को एक थप्पड़ मार दिया जिस पर हरि टांडी बीच-बचाव करते किशोर निहाल से बोला कि मेरे भांजा को क्यों मार दिए तो किशोर निहाल तुझे बताता हूं बोलकर वाह से चला गया प्रार्थी लालू पोड़ियामी और हरि तांडी मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर वापस घर जा रहे थे करीब 8:40 बजे अपोलो अस्पताल चौक के पास पहुंचे तभी सामने से किशोर निहाल आया और मुझे गाली देता है बोलकर हरि टांडी के बाएं सीने में लोहे के चाकू से उसकी हत्या करने के नियत से मार कर तुरंत वहां से भाग गया हरी तांडी की मौके पर ही मृत्यु हो गई प्रार्थी लालू पोडियामी की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 8/2021 धारा 302 भा.द.वि कायम किया गया। वही प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिन्होंने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने निर्देशित किए जो निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बचेली के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा की मदद से आरोपी का लोकेशन गीदम मिलने से तत्काल टीम रवाना किया गया आरोपी किशोर निहाल मोटरसाइकिल क्रमांक CG 18 B 4493 में गीदम से जगदलपुर की ओर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ कर उसके मेमोरेंडम कथनानूसार एक लोहे का चाकू एवं उसके घटना के समय पहने खून से सने कपड़े को जप्त किया गया आरोपी का मोटरसाइकिल को भी प्रकरण में जप्त तक किया गया है प्रकरण की विवेचना में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण आईपीएस श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले, सउनि विश्वनाथ मंडावी आरक्षक डमरु धर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की मुस्तैदी से हत्या का आरोपी गिरफ्तार
