प्रांतीय वॉच

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत 16 परिवारों का बीड़ी कॉलोनी में था सालों से कब्जा, सख्ती के साथ चला प्रषासन का डंडा

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। इंदिरा नगर स्थित बीड़ी श्रमिक कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों को बेदखल किया गया। इन कब्जाधारियों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंचषीला सहारे समेत 16 परिवारों के नाम षामिल थे। प्रषासन द्वारा इन्हें कब्जा हटानें के लिए कई बार नोटिस भेजा गया था। लेकिन नोटिस मिलनें के बाद भी कब्जाधारी हटनें को तैयार नहीं थे। षुक्रवार को प्रषासनिक अमला पुलिस बल लेकर बीड़ी श्रमिक कॉलोनी पहुंचा और सख्ती के साथ हटानें की कार्रवाई की। एसडीएम अविनाष भोई व एसडीओपी चंद्रेष ठाकुर ने चिन्हित 16 परिवारों के ठिकानों पर पहुंचकर पहलें सामान निकालनें की अपील की। लेकिन अफसरों की अपील के बाद भी कब्जाधारी नहीं हटे तो फिर प्रषासन ने सख्ती दिखातें हुए कर्मचारियों से सामान खाली कराया। बता दें कि बीड़ी श्रमिकों के लिए 200 आवासों का निर्माण कराया गया है। इनमें से 128 आवासों में विवाद की स्थिति नहीं थी। लेकिन 128 में से 117 परिवारों ने ही आधिपत्य प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया था। इसलिए इन आवासों में काबिज परिवारों को आधिपत्य प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है। साथ ही 20 ऐसे हितग्राही है जिनके मुखिया की मृत्यु हो गई है। इसलिए इन्हें उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जमा करनें के बाद ही षासन उनके आवेदन पर अमल करेगी। वहीं 16 आवासों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंचषीला सहारे समेत 16 बाहरी लोगों ने बेजा कब्जा कर रखा था।
कब्जा के बाद किराये पर दे रखें थे आवास- कई लोगों ने कब्जा के बाद आवास को किराये पर दे रखा था। जबकि नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को आवासों का आवंटन ही नहीं हो पाया है। बेदलखी की कार्रवाई के बाद इन पात्र हितग्राहियों को आवंटन के लिए प्रक्रिया की जाएगी। कब्जाधारियों में अधिकतर बाहरी लोग थे जो सालों से अवैध तरीके से श्रमिकों के आवास में निवास कर रहे थे। आवास खाली करानें के बाद आवासों में प्रषासन ने अपना ताला लगाया और कब्जें में लिया। कब्जाधारियों ने बकायदा अपनें नाम से बिजली मीटर भी लगा लिया था।
मेन रोड जाम करनें के बाद मिला आधिपत्य प्रमाण-पत्रः 19 दिसंबर को बीड़ी श्रमिक महिलाओं ने खैरागढ़ रोड पर चक्काजाम कर दिया था। इनकी मांग थी कि अवैध कब्जाधारियों को हटाकर पात्र लोगों को आवंटन किया जाएं। साथ ही आधिपत्य प्रमाण-पत्र देने की मांग पर 4 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया था। अफसरों व जनप्रतिनिधियों के आष्वासन के बाद ही महिलाओं ने सड़क छोड़ा था। गुरूवार को कृशि उपज मंडी प्रांगण में विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेष्वर बघेल ने पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। दूसरें ही दिन कब्जाधारी 16 परिवारों को बेदखल किया गया।
दिनभर बीड़ी कॉलोनी में जुटा रहा अमला- सुबह 11 बजें ही एसडीएम अविनाष भोई, एसडीओपी चंद्रेष ठाकुर, टीआई अलेक्जेंडर किरो, तहसीलदार अविनाष ठाकुर राजस्व अमले, कोटवार, नगर पालिका व मजदूरी की टीम लेकर बीड़ी कॉलोनी पहुंचें। पहलें इन परिवारों को खाली करनें का फरमान दिया गया। लेकिन फरमान मिलनें के बाद भी कब्जाधारी नहीं हटे तो फिर से सख्ती का डंडा चलाया और कमरों से सामान को बाहर किया। दिनभर कॉलोनी में रहकर अफसर व कर्मचारियों की टीम कब्जा हटानें के लिए जुटी रही। अवैध कब्जा हटनें के बाद पात्र हितग्राहियों ने राहत की सांस ली।
इधर षहर में बड़े अतिक्रमण पर प्रषासन मौन– बीड़ी श्रमिक महिलाओं के आक्रोष को देखतें हुए प्रषासन ने 16 परिवारों को हटानें की कार्रवाई की। लेकिन षहर के 24 वार्डों में रोजाना अतिक्रमण की षिकायतें आनें के बाद प्रषासन मौन है। खासकर मार्केट में कब्जाधारियों की तादात बढ़ गई है। लोगों ने नालियों में स्लैब बनाकर कब्जा कर लिया है तो गलियों में भी बॉउंड्रीवॉल कर लिया है। नगर पालिका व राजस्व विभाग में रोजाना अतिक्रमण की षिकायतें आनें के बाद भी प्रषासन कार्रवाई से परहेज कर रहा है। कार्रवाई नहीं होनें से कब्जाधारियों के हौंसलें बुलंद है। जबकि अतिक्रमण को रोकनें के लिए सख्ती के साथ कार्रवाई की जरूरत है।
16 परिवारों को हटानें की कार्रवाई कीः भोई- एसडीएम अविनाष भोई ने बताया कि इंदिरा नगर स्थित बीड़ी कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे 16 परिवारों को खाली करनें नोटिस जारी किया जा चुका है। लेकिन कब्जाधारी परिवार हटनें को तैयार नहीं थे। षुक्रवार को सख्ती के साथ इन्हें हटाया गया। पात्र हितग्राहियों को आवासों का आवंटन किया जाएगा।
फोटो डीजीजी 01 बीड़ी श्रमिक कॉलोनी में बेजा कब्जा करनें वालें परिवारों को हटानें की हुई कार्रवाई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *