- सर्वसुविधायुक्त शौचालय पाकर वार्डवासीयो ने दिया पार्षद लक्ष्मी साहू को साधुवाद
- मॉडल शौचालय कहना अतिसंयोक्ति नहीं होगा-जानकी काट्जू
आशीष जायसवाल/रायगढ़ : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन नगर निगम की महापौर जानकी काटजू के कर कमलों से एवं एमआईसी सदस्य वार्ड पार्षद तथा वार्ड वासियों की उपस्थिति में की गई। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 13 शिवानागर में राज्य शासन की सुविधा 24 योजना अंतर्गत सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन नगर निगम की महापौर जानकी काटजू के कर कमलों से किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में वार्ड पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू के द्वारा महापौर जानकी काटजू को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया वहीं वार्ड के प्रबुद्ध जनों ने भी महापौर एवं मंच पर आसीन एम आई सी सदस्य लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार ,पूर्व पार्षद लता साहू, पार्षद लखेश्वर मिरी एवम अमृत काट्जू को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।इस शौचालय की लागत 9 लाख 86 हजार है जिस में दिव्यांगों के लिए कंबोट के साथ महिला पुरुष के लिए अलग-अलग देसी विदेशी सीट लगाई गई है साथ ही आईना डेटॉल ,हैंड सेनीटाइजर ,डस्टबिन आदि की व्यवस्था भी की गई है इस शौचालय का निर्माण कार्य एनजीओ समाधान सेवा समिति द्वारा किया गया है एवं उन्हीं के देखरेख में उनके द्वारा केयरटेकर भी व्यवस्था हेतु रखा गया है, बताया जाता है कि वार्ड 13 के साथ समीप वाले वार्डों में कई ऐसे लोग हैं जिनके घर पर स्वयं का शौचालय नहीं है वार्ड वासियों ने अपने वार्ड में सुव्यवस्थित शौचालय पाकर वार्ड के पार्षद लक्ष्मी साहू को साधुवाद दिया है ।महापौर जानकी काटजू ने बताया कि शहर में उन सभी वार्डों में भी सामुदायिक शौचालय बनाया जाएगा जहां इसकी नितांत आवश्यकता है वार्ड 13 में बने शौचालय को देखकर लगता नहीं कि यह शौचालय है, सुंदर सुव्यवस्थित सर्व सुविधा युक्त आकर्षक डिजाइन में बने शौचालय को शहर का मॉडल शौचालय कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी मैं वार्ड पार्षद के साथ समस्त वार्ड वासियों को शुभकामनाएं देती हूं।वार्ड पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया कि मेरे वार्ड में सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता थी देर से सही पर बहुत ही बढ़िया और सर्व सुविधा युक्त शौचालय का निर्माण हुआ इसके लिये मैं रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक ,नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार एवं निगम के आयुक्त आशुतोष पांडे को भी साधुवाद के साथ धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिनके प्रयास से गुणवत्ता युक्त और विश्वसनीय एनजीओ द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय वार्ड वासियों को मिला इस तरह के सार्वजनिक शौचालय शहर के हर क्षेत्र में होने चाहिए जिससे शहर स्वच्छ और साफ रहे महापौर मैडम को भी साधुवाद जिन्होंने आज अपना अमूल्य समय देकर इस शौचालय का उद्घाटन किया एवं वार्ड वासियों से रूबरू हुई। आज शिवानगर के सामुदायिक शौचालय उद्घाटन कार्यक्रम में नगर निगम के ए ई अखिलेश शर्मा, इंजीनियर राजेश पंडा एवम सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।