- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मैनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को दी श्रध्दांजलि
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर के स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा श्रध्दांजलि सभा का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वोरा को श्रद्धांजलि देते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मोतीलाल वोरा जी राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस पार्टी के लिए वटवृक्ष के समान थे, उनका दीर्घ राजनीतिक अनुभव का लाभ लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी को मिला उनके जाते ही भारतीय राजनीति का मोती आज अस्त हो गया। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि वोराजी कांग्रेस के इतिहास की आाधी सदी के सफल योध्दा थे उन्होने जीवन कें अंतिम सांस तक कांग्रेस संगठन में जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे उनके जैसे सरल व्यक्तित्व के धनी मिल पाना मुश्किल है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में अपनी सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर विधायक, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का पद संभालना उनकी राजनीतिक और सांगठनिक चातुर्यता की पहचान थी उनके जैसा दूसरा सर्वमान्य नेता वर्तमान में कोई नहीं है वे सभी रूपों में जनप्रिय थे। इस दौरान मोतीलाल वोरा जी के श्रंद्धाजलि सभा में सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, महामंत्री हरिश्वर पटेल, सचिव रामकृष्ण ध्रुव, युवा नेता तनवीर ठाकुर, भोला जगत, गूँजेश कपिल, उपाध्यक्ष नजीब बेग, वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर, सरपंच भाठीगढ़ जिलेंद्र नेगी, सरपंच बोईरगांव सहदेव सांडे, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान, युवा नेता पिलेश्वर सोरी, डोमार साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीसिंह कमलेश, हिमांशू रामटेके आदि उपस्थित रहे।