- कोविड 19 के चलते अस्पताल मे सुविधा चुस्त दुरूस्त करने एसडीएम ने दिया समझाईस
पुलस्त शर्मा/ मैनपुरः नवनियुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज कुमार साहू ने आज बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में कोल्ड चेन प्वाइंट सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए साफ सफाई सहित स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरस्त करने निर्देश दिया है। इस दौरान एसडीएम सुरज साहू ने मरीजो से हाल चाल पूछते ओपीडी सहित सभी कक्षो का मुआयना किया और वैक्सीन टीको दवाईयों को सही ढंग से रखरखाव करने कहा गया। एसडीएम ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि समय-समय पर श्रमदान कर अस्पताल परिसर में स्वच्छता संबंधी कार्य भी किए जावे अस्पताल आने वाले मरीजो व उनके परिवार जनो के साथ उचित व्यवहार करने कहा गया। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड 19 के चलते विशेष सावधानियां बरती जाये आने वाले समय में लोगो को वैक्सिन लगाया जाना है जिसके लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उचित व्यवस्था किया जाये। उन्होने साफ सफाई को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को विशेष ध्यान रखने निर्देश देते हुए जनवरी माह में फिर से निरीक्षण करने की बात कही है। एसडीएम सुरज साहू ने जीवनदीप समिति की बैठको के बारे मे जानकारी मांगी है। इस दौरान उनके साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र ध्रुव, तहसीलदार कृष्ण मूर्ति दीवान, नायब तहसीलदार सुश्री ख्याति कंवर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक गणेश सोनी, कोल्ड चैन हैंडलर श्रीमती कुलेश्वरी साहू एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर के कर्मचारी स्टाफ उपस्थित थे।