तापस सन्याल/ दुर्ग : मारथियोडिसियस मेमोरियल इंटर एमजी फेस्ट 2020 का समापन समारोह कल रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस इंटर स्कूल सांस्कृतिक साहित्यिक पर्व में एमडीएम समूह के पूरे देश के करीब 800 छात्र छात्राओं ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। इस 10 दिवसीय समारोह में छात्रों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां दी। यह समारोह 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया गया था । फेस्टिवल की मेजबानी क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी भिलाई ने की । 10 दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन शानदार सम्मान समारोह का आयोजन भी वर्चुअल मोड में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉक्टर ममता चंद्राकर थी। डॉक्टर चंद्रा करने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के बीच ऐसे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन के लिए एमजीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स को बधाइयां दी। सेंट थॉमस मिशन के प्रबंधक एवं अध्यक्ष बिशप हिस ग्रेस डॉक्टर जोसेफ मार डायोनिसियस मेट्रोपॉलिटन ने समारोह की अध्यक्षता की। बिशप के द्वारा इस कोविड-19 के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में पूरे देश के एमजीएम समूह द्वारा संचालित स्कूलों के छात्र छात्राओं शिक्षकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं सभी को उनके द्वारा सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण डायोसियस के शिक्षा अधिकारी रेवरेंट फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस दिया। समारोह के प्रारंभ में सेंट मेरी नर्सरी स्कूल बोकारो छात्रों ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया । इसके पश्चात एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के छात्रों ने अपने नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर के छात्रों द्वारा कैरोल गीत प्रस्तुत किया गया। नृत्य, गीत, निबंध लेखन और उसकी जैसे विभिन्न वर्चुअल इवेंट्स मेजबान संस्थान द्वारा सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्तर पर कविता पाठ बेस्ट ऑफ द बेस्ट कोडिंग डिजाइनिंग, एप डेवलपमेंट क्रिएटिविटी टैगलाइन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक साहित्यिक और रचनात्मक घटनाओं के विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं के नाम की घोषणा कर कार्यक्रम का समापन हुआ। एमजी पब्लिक स्कूल शांति नगर भिलाई के मास्टर जस्टिस एल्डोस इंडिविजुअल रनर अप रहे। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बाल्को कोरबा के मास्टर के अभिषेक साईं इंडिविजुअल चैंपियनशिप के विजेता बने। स्कूलों श्रेणी में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल गायत्री नगर रायपुर का सेकंड रनर अप घोषित किया गया। एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिलाई 59 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बना । जबकि एमजीएम हायर सेकेंडरी बोकारो स्कूल 58 अंकों के साथ उप विजेता घोषित किया गया। समारोह के अंत में आभार प्रदर्शन क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन रेवरेंट फादर जॉर्ज सी वर्गीस ने किया। इस समारोह में सेक्रेटरी ऑफ मिशन एजुकेशन बोर्ड वेरी रेवरेंट फादर जॉर्ज मैथ्यू रंबान, सेक्रेटरी ऑफ कोलकाता डायोसिस वेरी रेवरेंट फादर थॉमस रंबान, सेक्रेटरी सेंट थॉमस मिशन वेरी रेवरेंट फादर जोश के वर्गीस, एमजीएम पब्लिक भिलाई के प्रिंसिपल फादर कुरियन जॉन, सेंट थॉमस मिशन के ट्रेजर आफ फादर अजू के वर्गीस, सेंट थॉमस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एम जी रोईमोन, एवं क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ दीपाली सोरेन वर्चुअल मोड में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संध्या पिल्लई एवं डॉक्टर अर्चना चौधरी ने किया।
मारथियोडिसियस मेमोरियल इंटर स्कूल एमजीएम फेस्ट 2020 के समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
