प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे ग्राम जामगांव के समीप एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई, जिसके कारण मोटरसाइकिल बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी वहीं बाइकसवार युवक की भी मौके पर ही मौत हो गयी। फिलहाल मौके पर केशकाल पुलिस द्वारा पहुंच कर शव को केशकाल अस्पताल ले जाया गया है तथा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे सीडी डीलक्स बाइक में एक युवक अमरनाथ गावड़े पिता मिलउराम गावड़े उम्र 23 वर्ष निवासी एटेकोन्हाडी जो कि केशकाल से अपने घर की ओर जा रहा था। जो आमापारा (जामगांव) के समीप सड़क घुमावदार थी लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण मोड़ देख नही पाया और सीधे सड़क किनारे स्थित पेड़ में जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के सामने का हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया वहीं मोटरसाइकिल चालक के सर में गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। जिसे देखते ही आसपास के लोगों ने तत्काल केशकाल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को किनारे किया तथा शव वाहन बुलवाकर शव को केशकाल अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।