प्रांतीय वॉच

दो मोटर सायकल के आमने सामने की भीड़ंत से एक की मौत पांच घायल

Share this
  • राजापडाव गौरगांव मार्ग मंे जरहीडीह नाला के पास शाम 05ः30 बजे की आसपास की घटना

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 15 किलोमीटर दुर राजापडाव गौरगांव मार्ग में आज मंगलवार को शाम 05ः30 बजे के आसपास दो मोटर सायकल आपस मंें जोरदार टकरा जाने से घटना स्थल पर मोटर सायकल सवाल एक व्यक्ति की मौत हो गई तो पांच लोग घायल हो गए जिन्हे संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए लाया गया है, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अडगडी से एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 एके 6617 में सवार होकर देविसिंह पिता सकडूराम नेताम उम्र 48 वर्ष उसके भाई अमर सिंह पिता सुकडूराम नेताम 45 वर्ष, नरसिंह पिता मंगलसिंह नेताम उम्र 47 वर्ष अपनें घर गोना जा रहे थे कि शोभा से पेण्ड्रा की तरफ दुसरे मोटर सायकल सोल्ड हिरो डिलक्स मंे धनरात नेताम पिता रामप्रसाद उम्र 25 वर्ष मनोज नेताम पिता राम्रपसाद 23 वर्ष एंव दशरथ यादव पिता भगवानी यादव उम्र 25 वर्ष आ रहे थे दोनों मोटर सायकल तेज गति से चल रहा था और दोनों मोटर सायकल मंे तीन तीन लोग सवार थे, ग्राम जरहीडीह नाला के पास दोनो मोटर सायकल आमने सामने से जबर्दस्त टकरा गया जिससे देवीसिंह पिता सुकडू नेताम उम्र 48 वर्ष की मौके पर मौत हो जाने की जानकारी मिली है, वही नरसिंह, अमरसिंह धनराज, मनोज, एंव दशरथ को भी चोट लगी है, घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर लोगो का भीड़ उमड़ पड़ा सभी घायलो को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है, जंहा उनका प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *