- अतिक्रमण को रोका गया तत्काल प्रभाव से
- सुग्घर रईगढ़ की परिकल्पना को करना है साकार- महापौर जानकी काट्जू
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : जिला कलेक्टर भीम सिंह, नगर निगम के महापौर जानकी काटजू वार्ड पार्षद एवं निगम अमला द्वारा आज शनिवार को वार्ड क्रमांक 1 में सुग्घर रईगढ़ थीम के साथ महा सफाई अभियान अंतर्गत सघन निरीक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह नगर निगम महापौर जानकी काट्जू वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गौतम महापात्रे निगम अमला के साथ वार्ड क्रमांक 1 में आज शनिवार को पूरे गैंग एवम जेसीबी ट्रैक्टर संसाधनों के साथ पहुँचे।
अभियान में जिन प्रमुख बिंदुओं का समावेश किया गया है जिनके आधार पर वार्ड की सफाई एवं अन्य जरूरतों को पूर्ण किया जा सके जिसमें सफाई कामगारों के साथ वार्ड में अतिक्रमण करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही ।वार्ड में वार्ड वासियों की सुविधा हेतु एक दिवसीय कर वसूली। वार्ड की आवश्यकता अनुसार अभियंताओं द्वारा स्थल पर ही प्राक्कलन एवं प्रस्ताव तैयार करने जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखकर उच्चाधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर इमानदारी पूर्वक कार्य करने निर्देश दिए गए, वार्ड भ्रमण दौरान वार्ड वासियों द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई की सफाई लगातार नही होती, जिसपर कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारी को कारण पूछा,और निराकरण करके हुए मैनफोर्स तथा रिक्शा बढ़ाने निर्देश दिए।
स्वास्थ्य निरीक्षक सफाई दरोगा को फटकार भी लगाई वार्ड में अधिकतर अवैध डंपिंग स्थान की समस्या दिखी, जिसे त्वरित निराकरण अंतर्गत संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। नोटिस देकर कचरा का चिन्हांकन कर फ़ाईन काटने भी निर्देश मिला। महंत समाज के लोगो ने अपने सामाजिक जमीन की सीमांकन की बात रखी जहां अवैध कब्जे किये जा रहे है।वही निर्माणाधीन भवन में सड़क पर निर्माण को लेकर काम रुकवाया गया तथा उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत कर जांच हेतु निर्देशित किया।श्मशान घाट में असामाजिक तत्व के लिये भी वार्डवासियों ने कहा,वही इस वार्ड में स्थित शासकीय दूध डेयरी के मैदान किनारे कचरा एकत्रित करने मणिकंचन केंद्र बनाने का आदेश भी किया ।वार्ड सुपरवाइजर को सफाई का ध्यान रखने एवम ईमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले दीदियों को ही रखने निर्देश किया।साथ रिक्शा एवम वार्ड की सम्पूर्ण जानकारी के साथ अभियान में उपस्थित रहने कहा। कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि आज वार्ड नम्बर 1 में कई चीजें सामने आई खाली प्लाट पर कचरा फेंक रहे हैं जिन पर कचरा फेंका जा रहा है,वहां बाउंड्रीबाल बनाने एवं कचरा फेंकने वाले तथा खाली प्लाट के मालिकों को नोटिस काटने निगम को निर्देशित किया गया है दो जगह पर रोड पर अतिक्रमण देखा गया जिसे तत्काल प्रभाव से काम रोक लगाई गई उसे हटवाया जाएगा। महापौर जानकी काटजू ने बताया कि पुनः सफाई अभियान को प्रमुख बिंदुओं के आधार पर शुभारंभ किया गया जिसमें आज नगर निगम अमला के साथ कलेक्टर सर भी शामिल रहे सफाई गैंग लगाकर वार्ड की सफाई नाली की सफाई आदि कार्य किया गया । नगर निगम की परिकल्पना सुग्घर रईगढ़ को नव आयाम देने लगातार निगम की टीम वार्डो में जा रही है, दूध डेयरी में मणिकंचन केंद्र हेतु कलेक्टर सर द्वारा आदेश किया गया है।2 अतिक्रमण को भी रुकवाया गया है।वही वार्ड के सफाई दरोगा सुरवाइज्रर को ईमानदारी से काम करने निर्देशित किया गया। आज के निरीक्षण में एम आई सी सदस्य कमल पटेल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव,अमृत काट्जू एवम नगर निगम के अधिकारियों समेत पूरी टीम उपस्थित रही।