तापस सन्याल/ दुर्ग : अपनी मृत्यु के बाद भी मानवता की भलाई के लिए अपना मृत देह दान करने अनुकरणीय पहल करने वालों में दुर्ग के बोपचे परिवार का भी नाम शामिल हो गया है ! वार्ड 21, तितुरडीह स्थित मकान नंबर 861 निवासी श्री गोविंद बोपचे एवं उनकी पत्नी रेखा बोपचे ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की है ! एम्स रायपुर को अपना मृत शरीर दान देने का उल्लेख करते हुए बोपचे दम्पत्ति ने अपनी वसीयत में लिखा है कि, हमारी मृत काया का चिकित्सा अध्ययन किया जाए ! उनकी इस नेक पहल में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के अलावा विनोद साहू ,चंदू केसवानी,राजेश वरंदानी एवं देवेंद्र लहरी, स्मृति टोप्पो वाय पी चौधरी भूपेश राहंगडाले, प्रवीण काकडे, राजू बोपचे,सौरभ राहंगडाले,सविता राहंगडाले,की विशेष सहभागिता रही !
- ← कलेक्टर भीम सिंह ने किया आदेश-दूध डेयरी के पास बनेगा मणिकंचन केंद्र
- सीएम भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर में आई अचानक खराबी, रायपुर से बुलाना पड़ा दूसरा हेलीकॉप्टर →