- रायपुर और जगदलपुर से क्रेन बुलाकर हटाया गया भारी भरकम सामान को
प्रकाश नाग/ केशकाल : बस्तर की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग-30 केशकाल घाट के सातवें मोड़ में मंगलवार की शाम विशालकाय मशीन लेकर बचेली जा रहे ट्रेलर के पलटने की वजह से जाम लग गया था। पुलिस व प्रशासन की लगभग 6 घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर को किनारे कर के आवागमन बहाल किया गया था। जिसका जायजा लेने के लिए बुधवार को कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी केशकाल घाट पहुँचे इस दौरान ट्रेलर में लोड मशीन को सड़क से हटाने के लिए एसपी ने एनएच व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। जिसके बाद देर शाम को उक्त मशीन को बीच सड़क से किनारे हटाया गया ।
बता दें कि मंगलवार की शाम एक ट्रेलर विशालकाय मशीन लेकर रायपुर से बचेली की ओर जा रही थी। जो कि केशकाल घाट के सातवें मोड़ पर लोड अधिक होने की वजह से चढ़ नही पाया तथा ट्रेलर का पिछला हिस्सा घाट में ही पलट गया। हालांकि इस घटना से कोई हताहत नही हुआ लेकिन देखते ही देखते घाट के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया। लगभग छः घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के माध्यम से ट्रेलर को किनारे कर के आवागमन बहाल किया गया। लेकिन ट्रेलर में लोड विशालकाय मशीन अभी भी घाट में ही मौजूद है जिसके कारण ट्रेलर की तहर अन्य बड़े वाहन घाट पार नही कर पा रहे हैं। बुधवार की सुबह कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने केशकाल घाट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीओपी अमित पटेल व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को जल्द से जल्द अधिक क्षमता का क्रेन मंगवाकर सड़क के बीच पड़े विशालकाय मशीन को हटवाने के निर्देश दिए।
विशालकाय मशीन को बीच सड़क से किया गया किनारे
स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने विशाल का मशीन को हटाने के लिए रायपुर से क्रेन बुलाया गया । जिसके बाद 4:30 बजे आसपास उक्त मशीन को हटाने कवायद शुरू किया गया । पुलिस ने कांकेर से केशकाल की ओर आ रही सभी वाहनों को दादर गढ़ में की रोक दिया तो वही कोंडागांव से केशकाल की ओर आ रही गाड़ियों को बटराली के पास रोका गया । लगभग 1 घंटे के बाद उक्त विशालकाय मशीन को बीच सड़क से किनारे किया गया जिसके बाद फिर से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया ।
कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हमारे जिले में अधिकतम 20 टन की क्षमता वाले क्रेन उपलब्ध हैं। कल शाम केशकाल घाट में जो कनटेनर पलटा है वो नगरनार स्टील प्लांट का मशीन है जिसका वजन लगभग 60 टन बताया जा रहा है। इस तरह के अधिक वजन वाले वाहन साधारणतः नही आते इसलिए हमारे पास अधिक क्षमता वाले क्रेन की जरूर नही पड़ती। फिलहाल इस मशीन को हटवाने के लिए हम बाहर से क्रेन मंगवा कर बीच सड़क से किनारे किया जाएगा ।