प्रांतीय वॉच

जिन्हें वोट देकर जिताया, वो समस्या के समय मौजूद नहीं !

Share this
  •  उपकेंद्र की मांग खोलने को लेकर किसानों ने दिया धरना
मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : पैलीमेटा सहकारी समिति के ठाकुरटोला में उपकेंद्र न खुलने से नाराज़ किसानों ने धरना देकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज हमारी पूंजी धान हैं। किसान अगर हिम्मत करेगा तो उसकी यह मांग पूरी हो जाएगी लेकिन अफसोस है कि आज जिन नेताओं को हमने वोट देकर जिताया है और नेतृत्व दिया वे हमारी समस्या के समय हमारे साथ मौजूद नही है, लेकिन फिर भी हमारी समस्या किसानों के सहयोग व संगठन से हल होगी। जिस प्रकार पहले भी वनांचल क्षेत्र में बिजली के उपकेंद्र खोलने की मांग पूरी हुई। सहकारी समिति पैलीमेटा के संचालक मंडल ने ठाकुर टोला उपार्जन केंद्र के लिए नेताओं के पास जाकर मांग रखी थी यह मुहिम बहुत अच्छी रही। हमारे पास अभी लगभग 2218 किसान हैं आने वाले समय में इनकी संख्या में वृद्धि होगी ।
नेताओ ने भूमिपूजन किया तब क्यों नहीं ली सहमति :- खम्हन
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने निशाना साधते हुए कहा कि सहकारी सोसायटी के संचालक मंडल में आए पत्र के आधार पर प्रस्ताव बनाकर भेजा था। ठाकुटोला धान खरीदी केंद्र का समतलीकरण भी किया गया नेताओं ने भूमिपूजन भी किया। जिले में 22 नए धान खरीदी केंद्र बनाए गये केवल ठाकुरटोला को छोड़ दिया गया। अब बात करने पर कलेक्टर कहते हैं कि हमें मंत्री की सहमति चाहिए। यदि ठाकुरटोला में भूमिपूजन हुआ है तो उस समय मंत्री से सहमति क्यों नहीं ली गई ? किसान ठाकुरटोला धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में करने का फैसला ले चुके हैं
किसान व शासन दोनों को होगी सुविधा :-
सत्र 2020-21 में 1 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है लेकिन पैलीमेटा सहकारी समिति में व्यवस्था को देखते हुए यह संभव नहीं है यदि ठाकुरटोला में धान खरीदी होती है तो किसानों व शासन दोनो को सुविधा होगी। हम शासन को अधिकारियों के माध्यम से यह सूचना देते है कि 4 दिसंबर शुक्रवार तक शासन को धान खरीदी ठाकुरटोला में करने का आदेश जारी करे नही तो हम आंदोलन करेंगे।
निर्णय की सूचना दे देंगें :- 
किसानों के सभी विषय को शासन तक पहुंचा दिया जाएगा। जिसके आधार पर कोई भी निर्णय होगा उसकी सूचना आपको किसानों को दे दी जाएगी ।
प्रीतम साहू, तहसीलदार, छुईखदान
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *