पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सामने आज मंगलवार को ग्राम रोजगार सहायक संघ मैनपुर द्वारा वेतनमान एवं नियमितिकरण की मांग को लेकर ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली आयोजन का आयोजन किया। इस रैली धरना प्रदर्शन में पूरे विकासखंड के ग्राम रोजगार सहायक शामिल होकर रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को एक ज्ञापन सौंपा है। सौपे गये ज्ञापन में रोजगार सहायको ने बताया रोजगार सहायक विगत कई वर्षों से अपनी मांग वेतनमान निर्धारण, नियमितीकरण, ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती एवं रोजगार सहायको को सहायक सचिव घोषित करने, नगरीय निकाय में ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों को उसी नियम में समायोजित करने की मांग किया है। इस दौरान ग्राम रोजगार सहायक संघ मैनपुर के अध्यक्ष दलगंजन तांती ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि रोजगार सहायक कई वर्षो से समयमान वेतनमान ग्राम पंचायत सचिव के पद पर सीधी भर्ती सहित विभिन्न मुद्दो पर संघर्षरत है जिसका समर्थन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं वर्तमान पंचायत मंत्री टी एसं सिंहदेव जी स्वयं हड़ताली मंच पर रोजगार सहायकों को समर्थन किया था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र मे समयमान वेतनमान दिये जाने, नियमितिकरण एवं पंचायत सचिव के पद पर सीधी भर्ती लेनेे घोषणा पत्र में भी सम्मिलित किए हैं जिसे रोजगार सहायकों की उम्मीद नया सरकार बनते ही बढ़ गई लेकिन 2 वर्ष हो चुके नया सरकार को गठन हुए रोजगार सहायकों की मांग व समस्याओं पर किसी प्रकार का पहल नहीं हो पाया है जबकि छत्तीसगढ़ रोजगार सहायक संघ द्वारा एक पखवाड़े पहले ही समाज पत्रकार कार्यक्रम चलाकर छत्तीसगढ़ के समस्त विधायकों मंत्री गणों सांसद सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विज्ञापन देकर समर्थन की अपील की गई लेकिन नतीजा शून्य हो रहा है। रोजगार सहायक संघ के गुलाब राम साहू, भोजलाल, देवीसिंह ने बताया कि आज पुरे छत्तीसगढ़ के समस्त ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देकर ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री टी.एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के नाम ज्ञापन सौंप मांग कर रहे है और आगामी 7 दिसंबर को जिला मुख्यालय, साथ ही 15 दिसंबर को राजधानी रायपुर में मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रोजगार सहायक दलगंजन तांती, गुलाब राम साहू, बलिराम मंडावी, चमरू राम यादव, निर्धन जगत, लोचन राम नागेश, टकेलाल सोनवानी, मन्नू राम नागेश, ललिता सोनवानी, कृति सिन्हा, राम ठाकुर, संतोष ठाकुर, सुमित्रा नागेश, रेवती, श्यामलाल यादव, चेतन सिंह मरकाम, नकुल राम मरकाम, शिव बसंत राठौर, वासुदेव ध्रुव, नीला शर्मा, रमेश प्रसाद नागेश, जयलाल सोरी, खेलन नायक, ऋषिकेश जानी, बासमती नेताम, अमर सिंह ध्रुव, गिरवार लाल, भोजलाल नेताम, बली सिंह ध्रुव, तिलक राम मरकाम, देवी सिंह नेताम, संजू बघेल, चुरामणि साहू सहित विकासखंड भर के रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
फोटो:- रोजगार सहायको का धरना प्रदर्शन आयोजित।
टीप:- कृपया इस समाचार को आज ही लेवें। 01.12.2020