- लंबे समय से मिल रही थी शिकायत सबमर्सिबल चुराने वाले आरोपियों को पकड़ने में नवागढ पुलिस को मिली सफलता
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : बिन्द्रानवागढ़ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसपास के ग्रामो के किसान लंबे समय से सबमर्सिबल चुराने वाले गिरोह से परेशान हो रहे थे जहां खेत खलिहानो से यह गिरोह बिजली के तारो सहित सबमर्सिबल पंप को चुराकर ले जाते थे जो आखिरकार नवागढ़ पुलिस के हत्थे चढ गये है। आज सोमवार को नवागढ़ कैंप पुलिस की टीम ने तीन आरोपी गैंदलाल उर्फ गंेदू यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 21 वर्ष निवासी नवागढ़, हेमंत यादव पिता श्रवण यादव उम्र 19 वर्ष निवासी नवागढ़ एवं टिकेमणी पटेल पिता छत्तर सिंह पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पतोरा दादर को 02 एच पी सबमर्सिबल पंप लागत राशि 7000 रूपयें एवं मोटरसायकल क्रमांक सीजी 06 ई 7217 पैशन प्लस कीमत 10000 जुमला 17000 रूपयें जब्त किया है साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 79/2020 धारा 379, 411 34 आईपीसी पंजीबध्द कर कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनो आरोपियो ंने अपना जुर्म कबुला है एवं चोरी किये सबमर्सिबल पंप का ठिकाना भी बता दिया। उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई यदुराज ठाकुर, संतोष ठाकुर, कन्हैया यादव, मयंक साहू, सुरेश पवार, प्यारी लाल साहू सहित पुलिस जवानो की सराहनीय भूमिका रही।