प्रकाश नाग/ केशकाल : छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में उपचुनाव घोषित किया गया है, जिसमें केशकाल विधायक वह बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को कटरा सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए विधायक बुधवार को सप्ताह भर के दौरे पर चुनाव प्रचार हेतु मारवाही रवाना हो गए थे। केशकाल विधायक संतराम नेताम मरवाही उपचुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं। विधायक नेताम पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करने में लगे हुए हैं। विधायक संतराम नेताम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में जिस तरह से भाजपा का सूपड़ा साफ कर के कांग्रेस सरकार बनी है। ठीक उसी प्रकार से मरवाही में भी पूर्ण बहुमत से कांग्रेस को विजय दिलाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
- ← तीन कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस कमेटी पाटन चला रहा हस्ताक्षर अभियान
- कपिल देव की हॉस्पिटल से पहली तस्वीर आई सामने, दुआओं के लिए सभी को शुक्रिया कहा, हालात में अब सुधार →