देश दुनिया वॉच

FIR दर्ज होने पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर लिखा- मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है

Share this

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के एक वकील ने आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है. वकील ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक स्थानीय कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ ट्वीट किया था, जिसपर कोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईर दर्ज करने का आदेश दिया था. मुंबई पुलिस ने इसे लेकर समन जारी कर दिया है. कंगना रनौत कुछ मिनट पहले ही इसे लेकर एक ट्ववीट किया है. कंगना रनौत ट्वीट कर बताया कि उन्हें जेल भेजने की कोशिश की जा रही है. देश में बढ़ रही इंटॉलरेंस पर भी उन्होंने सवाल उठाया है और आमिर खान को टैग किया. उन्होंने लिखा,” जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था, मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरेन्स गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं, उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में?”

कोर्ट के आदेश पर एफआईआर
बता दें कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर दिया है और अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों के खिलाफ बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक और शिकायत दर्ज की गई है. अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज हुई शिकायत में वकील काशिफ खान देशमुख ने कंगना पर देशद्रोह और दो धार्मिक समुदाय के बीच अपने ट्वीट के जरिए मतभेद पैदा करने का आरोप लगाया है.

कंगना पर ज्यूडिसरी का मजाक उड़ाने का आरोप
वकील ने शिकायत में कहा है कि कंगना रनौत ने भारत के विभिन्न समुदाय, कानून के इस देश और आधिकारिक सरकारी निकायों का अपमानित किया है और यहां तक कि न्याय व्यवस्था का भी मजाक उड़ाया है. इसके बाद बांद्रा कोर्ट ने आद पुलिस को आदेश दिया है कि कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. कंगना ने कोर्ट के इस फैसले पर पप्पू सेना का इस्तेमाल किया था. इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *