सम्मैया पागे/ बीजापुर : कुटरू क्षेत्र की जन समस्याओं को देखते हुए समस्त क्षेत्र वासियो द्वारा ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीजापुर के द्वारा दिया गया हैँ जिसमे 14 क्षेत्रीय जन समस्या का निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया जो मांगे निम्नानुसार हैं,कुटरू, फरसेगढ़,बेदरे करकेली इंटरनेट सुविधा वही कुटरू फरसेगढ़ बेदरे करकेली भारतीय स्टेट बैंक सुविधा,जल संसाधन विभाग तालाब फरसेगढ तालाब रिपेयरिंग,फ़रसेगढ तोयनार सोमनपल्ली गुणवत्ता युक्त सड़के, कुटरू फ़रसेगढ़ रानीबोदली सड़क रिपेयरिंग व ठेकेदार पर कानूनी कार्यवाही,ज़िला बीजापुर में सड़क व भवनो का ठेका स्थानीय ठेकेदारों को दिया जाय, फ़र्ज़ी केश मे बंद आदिवासीयों को रिहा करें तथा फ़र्ज़ी मुठभेड़ बंद करने,आदिवासियों की लगातार हत्या पे रोक लगाएं,इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर स्थानीय लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान करें बाढ़ पीड़ितों का मुआवजा राशि बढ़ाने,सोमनपल्ली मे धान खरीदी केंद्र खोलवा दिया जाय,अति पिछड़े इलाके सेंड्रा एडापल्ली क्षेत्र मे बिजली व सोलर पम्प की सुविधा,सागमेट्टा मे हॉस्पिटल सुविधा,ग्राम ताडमेंड्री मे देवीदेवता के लिए देवगुड़ी बनाया जाय,राज्य बनने के बाद कुटरू क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,सारा सुविधा शहरी क्षेत्रों को दिया जाता हैँ, आदिवासी बहुल इलाकों में होने वाले काम सिर्फ कागजो मे ही किया जाता हैँ, आज तक बुनियादी सुविधाएं क्षेत्र को नहीं मिल रहा हमारी मांगे शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण नहीं किये जाने पर समस्त क्षेत्र वासी मजबूर होकर आंदोलन के बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी । ज्ञापन सौंपने के दौरान ज़िला CPI सचिव कमलेश झाडी कोवा राम प्रकाश कुमार गोटा रमेश कुमार पोंदी व बोज्जा राम गोटा उपसरपंच सोमनपल्ली व लोकेश कुमार बारसे आदि उपस्थित थें।
जन समस्याओं के मद्देनजर सीपीआई ने महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर को सौंपा ज्ञापन
