बी. रामू / किरंदुल : कोडनार 4 नंबर से बस स्टैंड किरंदुल तक गौरव पथ का निर्माण किया जाना है नगर पालिका अध्यक्ष श्री मृणाल रॉय जी ने कलेक्टर महोदय को गौरवपथ निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा जिसपर कलेक्टर श्री दीपक सोनी जी ने लोकनिर्माण विभाग को तत्काल पत्र जारी किया तथा इस कार्य मे तेजी लाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री हूंगा राम गोंदे ने प्रातः काल से ही नगर में निरीक्षण के कार्य प्रारंभ किया जिसमें सड़क निर्माण कार्य चलने तक आवागमन बाधित न हो जिसके लिए बायपास मार्ग हेतु धर्मकांटा रधुनाथ डेयरी के बाजू से मटन मार्केट होते हुवे सुकरु कैम्प होते हुवे 4 नंबर कोडेनार तक मुख्य मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग तैयार किया जायेगा ताकि गौरवपथ के निर्माण में तीव्रता आ सके अध्यक्ष मृणाल राय जी ने बताया कि गाडर पुल को हटाने का कार्य 2 दिन के अंदर प्रारम्भ किया जायेगा जिससे सड़क और अधिक चौड़ी हो सके जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न ना हो इस निरीक्षण में निर्माण एजेंसी साइड इंजीनयर सुनील पचोरिया नगर पालिका सब इंजीनियर संतोष नेगी,नगर पालिका राजस्व विभाग से गौरीशंकर तिवारी,सुनील जैन जनप्रतिनिधि राजू रेड्डी मौजूद रहे
गौरवपथ निर्माण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष ने किया निरीक्षण जल्द चालू होगा सड़क निर्माण
