प्रांतीय वॉच

जोगी परिवार के नामांकन रद्द के विरोध में फूंका सीएम का पुतला

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तत्वाधान में गुरूवार को मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष अमर गोस्वामी ने कहा कि तानाषाह मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के आदेष पर पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष अमित जोगी व ऋचा जोगी का नामांकन अवैधानिक रूप से निरस्त किए जानें से प्रदेष भर में जोगी कांग्रेसी गुलाबी झंडा लहरातें हुए पुतला दहन किया गया। जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गोल बाजार में मुख्यमंत्री का पुतला जलानें की कोषिष की वैसे ही पुलिस के जवानों ने पुतला छीननें झूमाझटकी की। अमर गोस्वामी ने कहा कि 17 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के इतिहास में लोकतंत्र का काला दिन के रूप में जाना जाएगा। इस दिदन तानाषाह मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के आदेष पर न सिर्फ हमारें अध्यक्ष अमित जोगी व ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त हुआ है। बल्कि लोकतंत्र की हत्या हुई है। जोगी परिवार को मरवाही से चुनाव लड़नें से रोककर सीएम ने स्व. जोगी और मरवाही की जनता का अपमान किया है। जोगी परिवार से जाति पूछनें वालें पहलें अपनें आका गांधी परिवार से पूछे कि खान परिवार गांधी परिवार कैसे हो गया। 20 साल से मरवाही की जनता को धोखें में रखनें का आरोप लगानें वालें पहलें यह बताएं कि किस परिवार ने देष को 70 साल से धोखा दिया है। प्रदर्षन के दौरान लोकसभा उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी, लोकसभा महासचिव अलकेष उजवने, जिला उपाध्यक्ष टिंकू देवांगन, रामेष्वर साहू, दीपक निर्मलकर, मनीश निशाद, लिलार सहारे, सतीश वर्मा, ललतिन बाई, मीना सोने, षकुन बाई उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *