तापस सन्याल / भिलाई : नवरात्रि के पावन अवसर पर राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली के लिए निरोगी काया के लिए खुर्सीपार स्थित मां दुर्गा के दरबार में महामहिम राज्यपाल महोदया को आमंत्रित किया गया था जिसमें महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने माता रानी की पूजा अर्चना करके भजनों का आनंद ले कर के राज्य की खुशहाली की कामना की यह पूजनआचार्य कान्हा जी महाराज के द्वारा सपंन्न कराई गई। इस अवसर पर बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह उपस्थित थे।
मां के दरबार में पहुंची राज्यपाल, माता रानी की पूजा अर्चना
