क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा 01 खाईवाल तथा 01 सटोरिया पर की गई कार्रवाई ।

Share this

* खाईवाल से 05 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन लिखो फेको व नकदी 6220 रूपये जप्त किया गया ।

*  सटोरिया से 01 नग मोबाइल किमती 6000 रूपया तथा सट्टा पट्टी के नगदी 550 रूपये जप्त।

*  खाईवाल एवं सटोरिया से 01 नग मोबाइल किमती 6000 रूपया नगदी रकम 6770 रू और कागज में लिखा सट्टा पट्टी, पेन जुमला नगदी रकम 12770 रू. जप्त किया गया ।

 *  होटल की आड़ में करता था खाई वाली और सट्टा पट्टी लेने का काम | 

* होटल संचालक व खाई वाल करने वाले बलदेव यादव व नौकर सटोरिया के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही |

 (भाटापारा ब्यूरो) गोपाल शर्मा | श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर श्रीमति निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व श्री के 0 बी 0 द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के निर्देशन पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में टाउन पेट्रोलिंग एवं अवैध जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर उप निरीक्षक हितेश जंघेल एवं स्टॉफ रवाना हुए थे कि मुखबिर सूचना मिली रायल इन होटल के पास यादव होटल का संचालक द्वारा मोबाईल एवं कागज से सट्टा पट्टी खिलाकर खाईवाली कर रहा है । रेड कार्यवाही कर 01 खाईवाल तथा 01 सटोरिया पर की गई कार्रवाई ।दिनांक  21/10/2020 को मुखबिर की सूचना पर रायल इन चौक मे यादव होटल का संचालक बलदेव यादव अपने होटल में ग्राहको को एक रूपये की अस्सी रूपये देने कि बात बोलकर अंको पर रूपये पैसे का दाव लगाकर कल्याण नामक सट्टा लिखकर खाईवाली कर रहा है की सूचना पर हम. स्टाफ व गवाहों के साथ मौका यादव होटल पहुंचकर रेड कार्यवाही किया आरोपी बलदेव यादव पिता जसवंत यादव उम्र 39 वर्ष का अपने होटल में बैठकर अंको पर रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते मिला तथा होटल के वर्कर *कृष्णा साहू पिता अमोली साहू उम्र 19 वर्ष गुरूनानक वार्ड* का अपने मोबाईल में सट्टा पट्टी का फोटो खिंचकर अपने *मालिक बलदेव यादव पिता जशवंत यादव उम्र 39 साल साकिन नेहरू वार्ड* के सट्टा के काम में मदद करते मिला तथा मोबाईल के कैमरा गैलरी में सट्टा पट्टी मिला जिसके कब्जे से 01 नग मोबाइल किमती 6000 रूपया एवं सट्टा पट्टी के नगदी 550 रूपये मिला तथा बलदेव यादव के पास से 05 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन लिखो फेको व नकदी 6220 रूपये मिला *कुल जुमला 01 नग मोबाइल किमती 6000 नगदी रकम 6770 रू और कागज में लिखा सट्टा पट्टी, पेन जुमला नगदी रकम 12770 रू.* जिसे पृथक पृथक आरोपीगण से मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा दोनों आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध कमांक 409/ 2020 धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कि गई ।उक्त कार्यवाही मे उप निरी हितेश जंघेल,सउनि ओम साहू, प्र.आर विनोद बांधे, आरक्षक नाथूराम निषाद, रामनाथ पैकरा , रामेश्वर मरावी का विशेष योगदान रहा है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *