- कोरोना सुरक्षा सप्ताह शुरू
- अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : कलेक्टर टी के वर्मा के आदेशानुसार एवं गंडई एसडीएम डॉक्टर दीप्ति वर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत सीमा में 16 अक्टूबर से आगामी 22 अक्टूबर तक कोरोना सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा । इस सप्ताह का आयोजन एक युद्ध कोरोना के विरुद्ध कोरोना से डरना नही बल्कि लड़ाई लड़ना है।सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन शुक्रवार को निकाय के कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मास्क दिवस के दिन सभी ने मास्क लगाकर जागरूकता का परिचय देकर नगर के मार्केट का भ्रमण किया। जिसमे कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नही निकलेगा इस बात की अपील गंडई सी एम ओ शुक्ला ने की। साथ ही साथ रैली के पीछे पीछे निकाय के वाहन से कलेक्टर की अपील भी चलते रहे। उसी प्रकार प्रतिदिन होने वाले गतिविधियों के संबंध में नगर में सघन मुनादी भी कराई जा रही है। सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आज शनिवार को शपथ दिवस जिसमे बाहर निकलेंगे तो मास्क लगाएंगे दूरी बनाएंगे और हाथों को साबुन से धोने की शपथ ली जाएगी।