रायपुर वॉच

ED Raid के बाद कवासी लखमा ने उगल दिए भूपेश बघेल के खास आदमी का नाम…. जाने कौन है वह शक़्स

Share this

ED Raid के बाद कवासी लखमा ने उगल दिए भूपेश बघेल के खास आदमी का नाम…. जाने कौन है वह शक़्स

छत्तीसगढ़ में पूर्व में रही भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए ​और इन दिनों चर्चित शराब घोटाले को लेकर कल यानि शनिवार को ई डी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। ED की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा, बेटा हरिश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, कवासी लखमा के करीबी सुशील देवांगन सहित अन्य कई लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। वहीं, ED की छापेमार कार्रवाई को लेकर अब कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है।पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ED की छापेमार कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये छापेमार कार्रई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने अपने सवालों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरे घर पर छापेमार कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अनपढ़ हूं, जिसका फायदा अधिकारियों ने उठाया है। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे से संपत्ति की जानकारी मांगी गई है जिसके लिए मैंने समय मांगा है। मांगी गई सभी जानकारी दूंगा।कवासी कहाँ कि अफसरों ने शराब घोटाले की जानकारी मांगी, मैं अनपढ़ आदमी हूं एपी त्रिपाठी मास्टर माइंड है वो और ओएसडी जिस कागज में सिग्नेचर करवाते थे मैं कर देता था। ज्ञात हो कि एपी त्रिपाठी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं।

कौन हैं एपी त्रिपाठी

बता दें कि त्रिपाठी भारतीय दूर संचार सेवा के अफसर हैं और छत्तीसगढ़ में प्रति‍नियुक्ति पर सेवाएं दे रहे थे। आबकारी विभाग में विशेष सचिव रहने के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के कई बड़े मामले में आरोप लगे हैं। त्रिपाठी के खिलाफ ईडी और एसीबी की जांच चल रही है। त्रिपाठी के खिलाफ झारखंड में भी शराब घोटाला का आरोप लगा है। वर्तमान में एपी त्रिपाठी जेल में हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *