प्रांतीय वॉच

कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान- डाॅ.परदल ने चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्यक्रम प्रबंधकों वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए मौजूदा स्थिति की ली जानकारी

Share this

महासमुंद/जिले में कोविड-१९ की माहामारी को नियंत्रित करने के साथ-साथ संक्रमित मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के दूसरे दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय समीक्षा बैठक हुई ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. परदल ने जिले के सभी विकासखण्डों के चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्यक्रम प्रबंधकों सहित कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए मौजूदा स्थिति की जानकारी ली ।
डाॅ. परदल ने बारी-बारी सभी विकासखण्डों विगत दो दिनों में हुए सर्वे के संबंध में अद्यतन जानकारी ली। साथ ही उन्होंने तेजी से काम करने और बेहतर परिणाम लाने के लिए शासन की गाइडलाइन का शब्दशः पालन करने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिरूद्ध कसार ने उन्हें निर्धारित समयावधि में आॅनलाइन एंट्री करने के लिए कहा। साथ ही ऐसे संदिग्ध मरीज जिनमें सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों, यथाशीघ्र रैपिड एन्टीजन टेस्ट किए जाने की बात कही। वहीं, यह भी स्पष्ट किया कि कोविड-१९ के लक्षण वाले जिन प्रकरणों में संक्रमण होने की संभावनाए दिख रही हो और उनमें पहली दफा रैपिड एन्टीजन टेस्ट में ऋणात्मक परिणाम मिलें तो पूरी पुनः पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा सकेगा।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने अभियान के संबंध में प्रबंधकीय जानकारी उपलब्ध कराते हुए सर्वे कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले सुरक्षात्मक साधनों की उपलब्धता की जानकारी दी। जिला स्तर पर मौदानी अमले के रूप में क्रियान्वयन गतिविधियों को सम्हाल रहे मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समक्ष उत्पन्न हो सकने वाली समस्याआंे के निराकरण के बारे में आवश्यक टिप्स दिए। बढ़ते क्रम में अभियान अंतर्गत आगामी चरणों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान में मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आमजनों के घरों में दस्तर देकर कोविड-१९ संबंधी जानकारी एकत्र करने के साथ लक्षण वाले मरीजों के लिए जांच एवं उपचार संबंधी चिकित्सकीय प्रबंध उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। जिला सर्विलेन्स अधिकारी डाॅ. छत्रपाल चंद्राकर के मुताबिक यह अभियान आगामी १२ अक्टूबर २०२० तक जारी रहेगा। इस ओर, जिला स्वास्थ्य ने स्थानीय नागरिको से अपील कर है कि वे सर्वे अभियान में जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका सुनिश्चित करें और घर में सर्वे करने पहुंच रहे चिकित्सकीय दल को सही-सही जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं। ताकि, जिले में कोविड-१९ की महामारी को जल्द से जल्द नियंत्रिण में लाया जा सके।
(फोटो संलग्न)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *