नगरी : समता युवा संघ नगरी जिला आयुर्वेद अधिकारीयों के सहयोग से औषधि के रूप में सहयोग से लगभग (एक हजार )1000 आयुर्वैदिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयों के पैकेट जो कि क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मुहैया करायेगी । जिसका की चिकित्सा विभाग द्वारा यथा समय उन मरीजों तक पहुंचाया जायेगा ताकि उन्हें शीघ्र लाभ हो, स्वास्थ्य मंगलमय हो और क्षेत्र तथा वातावरण भी , जिससे कि सभी जनों को लाभ हो । समता युवा संघ नगरी के अध्यक्ष रविंद्र नाहटा, के साथ युवा संघ के सदस्यों द्वारा जिला मुख्यालय धमतरी में जाकर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को दवाईयाँ भेंट की गई।
समता युवा संघ नगरी कोविड मरीजों में बांटेगी आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां
