रायपुर। आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड ने वर्षा झा को आधिकारिक तौर पर कंपनी के कार्पोरेट अफेयर्स और कम्युनिकेशन के मामलों के लिए छत्तीसगढ़ का हेड नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि झा विगत अनेक वर्षों से राज्य के आदिवासी अंचल में कंपनी के सामाजिक दायित्वों के तहत सीएसआर एक्टिविटी का संचालन सफलतापूर्वक कर रही हैं। उनके इसी कार्य को देखते हुए कंपनी ने उन्हें कंपनी का कार्पोरेट अफेयर्स और कम्युनिकेशन छत्तीसगढ़ की हेड बनाया है।