बिलासपुर। बिलासपुर जिले में स्थित कई थानों के थानेदारों को बदल दिया गया है, जिलाा एसपी ने आज आदेश जारी करते हुए पूर्व से पदस्थ कई थाना प्रभारियों को दूसरे थानों में भेज दिया है। जारी आदेश के अनुसार सृष्टि चंद्राकर सिविल लाइन, ललिता मेहर सरकंडा, हरविंदर सिंह रतनपुर कृष्णा पाटले बिल्हा और प्रकाश कांत को कोटा थाने का प्रभार सौंपा गया है। एसपी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

