रायपुर. राजधानी के मालवीय रोड के पास मद्रासी हॉटल से अमरदीप टाकीज वाली संकरी रोड मास्टर प्लान के हिसाब से 50 फीट चौड़ी होगी। अभी यह सड़क अतिक्रमण के कारण 25 फीट के दायरे में सिमट गई है। जवाहर बाजार प्रोजेक्ट के तहत सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू हो गया है। इसमें 20 दुकानें सड़क चौड़ीकरण में बाधक बनी हैं, जिसमें 11 दुकानों को नगर निगम के तोड़ूदस्ता ने तोड़ गिराया है, बाकी की 9 दुकानेें जल्द धराशायी होंगी। यही नहीं, मटन मार्केट भी वहां से हटेगा। प्रभावित कारोबारियों के लिए शास्त्री बाजार में 5 हजार वर्गफीट जगह में नई दुकानें बनाने का प्लान है।
ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा,
नई नाली बनेगी शास्त्री बाजार, गोल बाजार, मालवीय रोड इलाके में रोजाना हजारों की संख्या में शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने यहां आते हैं। बरसों पुराने इस इलाके में पहले की तुलना में दुकानों की संख्या बढ़ने और दुकानदारों द्वारा निर्धारित दायरे से सड़क के सामने सामान रखने की वजह से आने-जाने वालों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। सड़क चौड़ी करने से ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी। खासकर पैदल चलने वालों के लिए यह बहुत बड़ी राहत होगी। यहीं नहीं, बजबजाती और संकरी नाली के स्थान पर गंदे पानी के निकास के लिए नई नाली बनाई जाएगी।