देश दुनिया वॉच

अब ऐसे पीएम मोदी के जन्मदिन का पूरा सप्ताह मनाने की तैयारी कर रही भाजपा…जारी किया कार्यक्रम

Share this

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाता है। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर साल कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करती है। ऐसा ही कुछ इस बार पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में करने जा रही है। दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा देश भर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। भाजपा 14 से 17 सितंबर तक सेवा सप्ताह चलाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस मौके पर देशभर के कार्यकर्ताओं से सेवा सप्ताह चलाने को कहा है।

PM Narendra Modi

पार्टी की ओर से तैयार योजना के मुताबकि, प्रधानमंत्री मोदी के 17 सितंबर को 70वें जन्मदिन के मौके पर पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न तरह के सेवा कार्यक्रम चलेंगे। 14 सितंबर से लेकर 20 सिंतबर तक सेवा कार्यों का सिलसिला चलेगा। चूंकि इस बार कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती है तो पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा ने मंडल स्तर तक 70 तरह के दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग दान करने को कहा है। 70 आंख के रोगियों के लिए चश्मे दान किए जाएंगे। 70 अस्पतालों में रोगियों को फल वितरण किया जाएगा। 70 कोरोना के मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा। भाजपा युवा मोर्चा देश के सभी राज्यों में 70 ब्लड डोनेशन कैम्प लगाएगी। हरेक बूथ स्तर पर 70 पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हर जिले के 70 गांवों में सफाई कार्यक्रम चलाया जाएगा और प्लास्टिक मुक्त भारत का की शपथ दिलाई जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *