क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

निर्मम दोहरी अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

Share this

 ‌* निर्मम दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

* आरोपी को 48 घंटे के अंदर  गिरफ्तार‌‌ करने में मिली सफलता

* प्रेमी ही निकला महिलाएं बच्चे का कातिल

* सगाई टूटने से नाराज था कातिल

* महिला के प्रताड़ना से तंग होकर दिया था घटना को अंजाम

* कुल्हाड़ी से मारकर किया था हत्या |

(बिलासपुर ब्यूरो ) मनोज शर्मा| निर्मम दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में मिली सफलता प्रेमी ही निकला महिलाएं बच्चे का कातिल सगाई टूटने से नाराज था कातिल महिला के प्रथाएं ना से तंग होकर दिया था घटना को अंजाम कुल्हाड़ी से मारकर किया था हत्या एक नग कुल्हाड़ी घटना के दौरान आरोपी के पहने कपड़े जप्त हुए आरोपी संजू वस्त्र कार पिता शिव वस्त्र कार उम्र 28 वर्ष साकिन परसदा थाना सकरी जिला बिलासपुर निवासी था |दिनांक 5.9.2020 को प्रार्थी रामेश्वर कौशिक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी सरिता कौशिक उम्र 30 वर्ष तथा पुत्र अरमान कौशिक उम्र 11 वर्ष को घर के अंदर प्रवेश कर बेडरूम में सिर से किसी हथियार से प्राण का वार कर हत्या कर दिया गया है की सूचना पर थाना सकरी में अपराध पंजीबद्ध कर निर्मम दोहरे अंधे कत्ल की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल को दी गई पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए तत्काल से तत्काल आरोपी का पता तलाश करने हेतु निर्देशित पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी श्री रविंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में थाना हमरा स्टाफ की टीम गठित कर लगातार संदेशों को अभिरक्षा में लेकर हर पहलू पर बारीकी से पूछताछ की गई संदीप के कॉल डिटेल का बारीकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया जिसमें संजू वस्त्र कार की सूचना रायपुर से बिलासपुर आने का मिलने पर पीछा किया गया जो बार-बार अपना लोकेशन पूरे शहर में बदलता रहा और पुलिस से बचने की हर संभव प्रयास किया किंतु अथक मेहनत के बाद ग्राम सकरी बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर संजू व सरकार को पकड़ा गया जो प्रारंभ में अपने आप को रायपुर में होना और घटना करीब नहीं करना बार-बार बता रहा था किंतु खटीक कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृत का तरीका कौशिक के साथ पिछले 2 साल से प्रेम संबंध था घर आना-जाना था इसलिए जून में आरोपी की सगाई हो जाने से नाराज होकर रितिका द्वारा आरोपी को मेवाड़ पत्नी के घर जाकर सगाई तोड़ दी गई थी तथा बार मार देने की धमकी देने लगी थी जिससे परेशान होकर आरोपी घटना  दिनांक के 1 दन पहले अपनी बैग में एक कुल्हाड़ी लेकर अपने दीदी के यहां रायपुर रुका था अगले दिन59 20 को अपने जीजा की बाइक डीलक्स को मार्केट जा रहा हूं बोलकर रायपुर से निकला सीधा मृतिका के घर ग्राम परसदा दीनदयाल कॉलोनी पहुंचा बाइक को रोड किनारे रखकर और अपने साथ लाए बैग जिसमें कुल्हाड़ी था जिसे घर दरवाजे के पास छुपा दिया था और घर के अंदर बेटी का हाल में बैठकर टीवी देख रही थी जिसे पुरानी बातें और सगाई तोड़ने की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ इसके बाद पानी पीने के बहाना बनाकर कुल्हाड़ी को लेने गया था और मृतिका के सिर पर दो से तीन बार बात किया जिसमें वह पलंग से चिल्लाते हुए गिर गई उसी समय में रितिका सरिता का लड़का अरमान दौड़ते हुए अंदर घुसा और देख कर बाहर जाने लगा जिससे पकड़कर घरी के अंदर लाकर कुल्हाड़ी से उसने सिर्फ में वार किया और मारने के बाद घर से निकलकर बाइक उठाकर रायपुर वापस लौटते समय बाईपास के किनारे कपड़ा और कुल्हाड़ी को फेंक दिया रायपुर वापस लौट कर रहा तो ही रहा आरोपी को अपराध करना कबूल ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है |

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *