गरियाबंद। जिला मुख्यालय में एक बार फिर हाथियों का दल आ धमका है। इस बार 21 हाथियों का दल शहर के करीब पहुंच चुका है। हाथियों का दल 12 किमी दूर चिंगरापगार पर मौजूद है।तीन महीने में तीसरे बार हाथियों का दल बारुका पहुंच गया है। हाथियों ने दो किसानों की लॉरी और 6 खेत को नुकसान पहुंचाया है।वन विभाग की टीम हाथियों की लगातार निगरानी कर रही है। रोबोट से भी अब हाथियों पर निगरानी की जा रही है।
- ← सौतेली बेटी ने 28 साल बाद अपने पिता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप…जाने पूरा मामला
- CM हाउस के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर →