गरियाबंद। जिला मुख्यालय में एक बार फिर हाथियों का दल आ धमका है। इस बार 21 हाथियों का दल शहर के करीब पहुंच चुका है। हाथियों का दल 12 किमी दूर चिंगरापगार पर मौजूद है।तीन महीने में तीसरे बार हाथियों का दल बारुका पहुंच गया है। हाथियों ने दो किसानों की लॉरी और 6 खेत को नुकसान पहुंचाया है।वन विभाग की टीम हाथियों की लगातार निगरानी कर रही है। रोबोट से भी अब हाथियों पर निगरानी की जा रही है।
इस जिले में फिर लौटा…21 गजराजों का दल…गांव में दहशत का माहौल
