रायपुर वॉच

रायपुर AIIMS ने कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाई बेड की संख्या… अब 700 हुई क्षमता

Share this

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए रायपुर एम्स ने भी अपने बिस्तरों की क्षमता बढ़ा दी है. रायपुर एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 200 नए बिस्तर लगाए गए हैं. इन्हें मिलाकर अस्पताल के पास अब 700 बेड की क्षमता हो गई है. राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला रायपुर है. यहां रोजना 500 के आसपास मरीज मिल रहे हैं.रायपुर एम्स में अधिक उम्र वाले और सीरियस मरीजों को भी रखा जा रहा है. कोरोना के शुरुआती दौर में जब कम संख्या में मरीज सामने आ रहे थे, तो सभी का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, रायपुर एम्स में बुजुर्गों और सीवियर केसों को ही लिया जाना शुरू किया  पूरे प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें, तो बीते अगस्त महीने में 3 गुणा ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 6 गुणा ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं रोजाना संक्रमितों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए राजधानी रायपुर स्थित एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 200 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं, ताकि आने वाले समय में अगर मरीजों की संख्या में और इजाफा होता है, तो उन्हें समय पर भर्ती करके उनका इलाज किया जा सके.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *