रायपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कोरोना महामारी के समय में नए विधानसभा भवन के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल राष्ट्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए कोरोना के समय में धन लुटाने में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में जब सरकार धन की कमी का बहाना कर अति आवश्यक जनहित कार्यों को भी रोक रही है, तो वहीं केवल अपने राष्ट्रीय नेतृव को खुश कर अपने नंबर बढ़ाने के लिए बिना बजट आवंटन, ड्रॉइंग, डिजाइन और टेंडर प्रक्रिया पूरी किए बिना ही छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के केवल सामने वाले भाग का फोटो जारी कर शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है. छत्तीसगढ़ वासियों के साथ-साथ राष्ट्रीय आलाकमान के आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया जा रहा है.
‘नंबर बढ़ाने में लगी कांग्रेस सरकार ‘
मूणत ने कहा कि ऐसे सैकड़ों जनहित के काम अभी छत्तीसगढ़ में अधूरे पड़े हैं, जिनका काम देर होने से उनका बजट बढ़ने लगा है. इससे शासन पर भार बढ़ेगा ऐसे अधूरे जनहित के कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे करना वर्तमान समय की मांग है, लेकिन राज्य सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ अपने नंबर बढ़ाने में लगा हुआ है.