(बलौदाबाजार ब्यूरो ) दिनेश वाजपेई | जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 562/20 धारा 457,380 भादवि के आरोपी को रिमाण्ड में भेजा गया ।
नाम आरोपी – नरेन्द्र वैष्णव ऊर्फ सतरंगी पिता चमन दास वैष्णव उम्र 21 साल साकिन भरसेली थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटा (छ.ग.)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.08.2020 के दरमियानी रात्रि सिद्धि देवी मंदिर कैंपस मे रखे साईकिल एवं रूम अंदर रखे एक नग इनवर्टर को चोरी कर ले जाने कि प्रार्थिया शारदा सोनी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । दौरान विवेचना संदेही आरोपी नरेन्द्र वैष्णव से पुछताछ करने पर दिनांक 23.08.2020 के मध्य रात्रि मंदिर के अंदर प्रवेश कर कैंपस में रखे एक साईकिल एवं कमरा अंदर रखे इनवर्टर को चोरी करना स्वीकार किया जिसे आरोपी के घर से बरामद कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर भीम कुमार साहू आरक्षक राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी ,विवेकानंद सिंह,उमेश जांगडे का विशेष योगदान रहा।