* कोविड 19 की समीक्षा के दौरानकलेक्टर ने दिए निर्देश
(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा | कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में प्रतिदिन 400 से बढ़ाकर 500 लोगों का कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए। शनिवार को जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहा कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अन्य कार्यरत लोगों से जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए किए गए व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पौष्टिक भोजन, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। क्वारन्टीन सेंटर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों द्वारा किए जा रहे दुव्र्यवहार की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कोविड ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सों को मिल रही आवश्यक सुविधाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और डॉक्टर से उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले में चल रहे कोरोना जांच की प्रशंसा
कलेक्टर चंदन कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम और सर्विलांस टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड जांच में अहम भूमिका निभाई है, टेस्टिंग में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण जिले में कोरोना संक्रमण ज्यादा नहीं फैल रहा। प्रतिदिन लगभग 400 टेस्ट किए जा रहे है, जिसे बढ़ाकर 500 टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्वारन्टीन के गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड टेस्टिंग किट, पीपीई किट, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि के साथ ही आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे।
नगरवासियों से की अपील
कलेक्टर चंदन कुमार ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ नगरवासियों का भी योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण के समय पर कोरोना जांच करवाएं। घर से अनावश्यक ना निकले और बाहर जाते समय मास्क का उपयोग जरूर करें ।
इस अवसर पर सुकमा एसडीएम नभएल ईस्माइल, कोन्टा एसडीएम हिमाचल साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीबीपी बनसोड, डीपीएम l रोहित वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डीपेश चंद्राकर सहित स्वास्थ्य विभाग एवं कोविड ड्यूटी में संलग्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।